Aankhon Ke Dhard Ko Rokne Ke Gharelu Nuskhe in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 30-01-2022 | Comments
Aankhon Ke Dhard Ko Rokne Ke Gharelu Nuskhe in Hindi- आंखों के दर्द को रोकने के घरेलू नुस्खे
मानव जीवन में आंखों का विशेष महत्व है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है और वर्तमान समय में इतनी भागदौड़ में आंखों का महत्व और भी बढ़ जाता है जबकि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जो कि डिस्प्ले के साथ आ चुके हैं उन पर हमारी आंखों को लगातार फोकस करना पड़ता है जैसे कि मोबाइल फोन टेबलेट लैपटॉप टेलीविज़न इत्यादि
अब इतना सब होने के बाद जाहिर सी बात है कि जब हमारी आंखों पर प्रेशर पड़ेगा तो हमारी आंखों में दर्द होगा ही और दर्द इतना हो सकता है कि आपको किसी आंख वाले डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है आज इन्ही सब बातों को लेकर हम आपसे आंखों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो बने रहिए हमारे लेख के साथ
Aankhon Ke Dhard Ko Rokne Ke Gharelu Nuskhe Hindi Mein-
उपायों के बारे में चर्चा करने से पूर्व में यह जान लेना आवश्यक है कि आंखों का दर्द आपको तनाव की वजह से भी हो सकता है या फिर यह कोई एलर्जी भी हो सकती है या बाइक चलाते समय आपकी आंखों में किसी की कीड़े की पड़ जाने से भी यह समस्या आ सकती है या फिर कभी आपको आंखों में चोट लगी हो तो भी आपको आंखों के दर्द की समस्या कभी भी हो सकती है
1- आंखों में दर्द होने पर आप गुलाब जल से अपनी आंखों को धो सकते हैं या सोने से पहले अपनी आंखों में एक या दो बूंद गुलाब जल डाल सकते हैं इससे निश्चित रूप से आपकी आंखों को आराम मिलेगा और आंखें खिल जाएंगी
2- आंखों में दर्द होने पर यदि आपके पास अन्य कोई ऑप्शन नहीं है तो आप खीरा या आलू का प्रयोग भी कर सकते हैं इन सब्जियों की पतली स्लाइस काटकर आप इनको अपनी आंखों पर लगा सकते हैं जिससे आपको आंखों में जलन या तनाव या दर्द से राहत मिलेगी
3- एक और घरेलू उपाय की चर्चा आवश्यक है यदि आपकी आंखों में दर्द हो रहा है तो आप रात को सोते समय एक बूंद शुद्ध शहद अपनी आंखों में डाल सकते हैं हालांकि इससे आपकी आंखों में जलन हो सकती है किंतु इससे घबराए नहीं यह बेशक आपको अचूक लाभ करेगा
4- अनार के पेड़ लगभग लगभग हर व्यक्ति के घरों में पाए जाते हैं तो यदि आपको आंखों में दर्द उठा है तो आप अनार के पत्तों को पीसकर उनको अपनी आंखों पर लगा सकते हैं और इससे भी आपको आंखों के दर्द और जलन से तत्काल राहत मिलेगी
5- फिटकरी के प्रयोग से भी हम अपनी आंखों के दर्द पर नियंत्रण कर सकते हैं यदि हम फिटकरी को पानी में डालकर और फिर उस से चूने वाले बूंदों को अपनी आंखों पर डालते हैं तो हमको दर्द से तुरंत राहत मिलती है और जलन से भी
6- घरेलू नमक भी आंखों के दर्द के उपचार में काम आता है यदि हम गर्म पानी में नमक को मिलाकर उसमें कपड़ा भिगोकर फिर कपड़े का पानी निचोड़ कर अपनी आंखों पर लगाते हैं तो उसकी गर्मी का एहसास होता है और आंखों का दर्द गायब हो जाता है
7- कच्चे दूध का सेवन भी आंखों के दर्द के लिए किया जा सकता है कच्चे दूध को कपड़े में भिगोकर हमें अपनी आंखों पर धीरे-धीरे मालिश करने से भी बड़ा आराम मिलता है और आंखों का दर्द गायब हो जाता है
तो आज के इस लेख में हम ने चर्चा की आंखों के दर्द को उपचारित करने के विषय में बातें की हालांकि यदि आपको आंखों में एलर्जी की समस्या है या किसी अन्य तरह की समस्या है तो आपको एक योग्य चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए आपको यह जान लेना चाहिए कि घरेलू उपाय केवल सामान्य बीमारियों के लिए ही होते हैं
Related Keywords- आंखों में चुभन का कारण, आंखों के दर्द की दवा, आंखों में दर्द होना घरेलू उपाय, आंखों में चुभन का इलाज, आंख में इन्फेक्शन की दवा, आँखों की कमजोरी के लक्षण
Comments
Be the first to post a comment