- Dentist Near Me
- Teeth Cleaning
- Dant Ka Doctor
- Root Canal Treatment
- Bleaching
- Braces
- Dental Implants
- Fillings
- Crowns And Bridges
- दांत दर्द की दवा
- Dentures
- Artificial Teeth
- Aesthetic Dentistry
- Cosmetic Dentistry
- Implants
- Aesthetic Crown And Bridges
- Teeth Whitening
- Acrylic Partial Denture
- Conservative Dentistry
- Scaling
- Bps Dentures
- Gums Treatment
- Cast Partial Denture
- Gum Surgery
- Teeth Straighting
- Fixed Partial Denture
- Smile Design
- Disimpactions
- Dental Surgery
- Teeth Reshaping
- Flexible Partial Dentures
- Oral Surgery
- Laminates
- Painless Root Canal Treatment
- Wisdom Tooth Extraction
- Smile Makeover
- Tooth Coloured Fillings
- दांत का इलाज
- सड़े हुए दांत का इलाज
- दांत में लगे कीड़े को जड़ से निकाले
Aankhon Me Khujli Ka Gharelu Upchar in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 14-02-2022 | Comments
Aankhon Me Khujli Ka Gharelu Upchar in Hindi- आंखों में खुजली का घरेलू इलाज
आंखें हमारे शरीर का प्रमुख संवेदी अंग है जिनकी सहायता के बिना इस शरीर से कोई कार्य करना संभव नहीं है तो हमारा यह दायित्व है कि हमें अपनी आंखों को स्वस्थ रखने पर पूरा ध्यान देना चाहिए आज हम अपने इस लेख में आंखों में होने वाली खुजली को दूर करने के घरेलू उपचारों के बारे में जानेंगे दरअसल यह समस्या हमें अपनी आंखों में धूल धुआं या फिर पौधों के परागकण या प्रदूषण की वजह से या फिर हमारी आंखों की चिकनाई के सूखने और मौसमी बदलाव की वजह से होती है ।
तो यदि हमारी आंखों में खुजली होने लगती है तो हमें कौन-कौन से घरेलू उपाय अपनाने चाहिए आज हम इसी बात की चर्चा अपने इसलिए इसमें करने वाले हैं तो स्वागत और अभिवादन स्वीकार कीजिए 365 Docters.in पर हमारा और बने रहिए हमारे के साथ अंत तक।
Aankhon Me Khujli Ka Gharelu Upchar Hindi Mein-
1-आंखों में खुजली होने के कारणों के बारे में ऊपर चर्चा की गई है किंतु यदि हम को खुजली होने लगती है तो हमें अपनी आंखों में ठंडे पानी के छींटे मारने चाहिए जिस जिससे हमारी आंखों की जलन समाप्त हो जाती है और हमारी आंखों को बहुत ही जल्दी आराम मिल जाता है ।
2-इसके अतिरिक्त गुलाब जल का सेवन भी एक लाभकारी उपाय माना जाता है जिसने आपकी आंखों में खुजली या जलन होने पर आप अपनी आंखों में गुलाब जल से भीगी हुई पट्टी से उसको साफ भी कर सकते हैं और अपनी आंखों में दो बूंद गुलाब जल भी डाल सकते हैं यह बहुत ही राहत का उपाय होता है और आपकी आंखों से खुजली और जलन को शांत करता है।
3- एलोवेरा एक आयुर्वेदिक तत्व है जो लगभग लगभग सभी घरों में पाया जाता है लोग इसको गमले में सजाकर रखते हैं इसका प्रयोग भी आपकी आंखों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है इसके पत्तियों से निकले चिपचिपे स्त्राव को यदि हम अपनी आंखों पर लगाते हैं तो हमारे आंखों के आसपास की काली धारियां भी समाप्त होती हैं और हम को खुजली तथा जलन से भी राहत मिलती है।
4-यदि आपको खुजली और जलन से समस्या हो रही हो तो आप अपनी आंखों में धनिया के बीजों का सेवन भी कर सकते हैं धनिया के बीज तासीर में ठंडे होते हैं और इनमें काफी आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं यदि आप धनिया के बीजों को पानी में भिगो दें और उसके बाद इसके पानी का उपयोग अपनी आंखों को साफ करने में लाते हैं तो आपको आंखों से संबंधित और भी समस्याएं और उनके साथ-साथ खुजली और जलन से भी राहत मिलती है।
5-इसके साथ-साथ आप सौंफ के बीजों का भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे आप धनिया के बीज बीजों को भिगो देते हैं वैसे ही आप सोफ़ के बीजों को पानी में भिगोकर थोड़ी देर बाद जब वह फूल जाए और उनका तत्व पानी में उतर आए तो भी आप उनके पानी का प्रयोग अपनी आंखों को धुलने में कर सकते हैं जिससे आपकी आंखों में खुजली और जलन शांत होने के साथ-साथ आपकी आंखों की अन्य बीमारियों के लिए भी काफी रामबाण उपाय माना जाता है।
6-कच्चे दूध का सेवन भी आंख की खुजली व जलन में बहुत ही लाभकारी माना जाता है यदि आपके पास कच्चे दूध की उपलब्धता हो तो आपको अपनी आंखों में अच्छे दूध को लगाना चाहिए और उससे आंखों को धुलना चाहिए जिससे भी आपके आंखों की सूजन जलन व खुजली समाप्त हो जाती है और यह बहुत ही लाभकारी उपाय भी माना जाता है और इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
7- यदि आपको खुजली और आंखों की जलन जैसी समस्या आ रही हो तो आप को प्रदूषणयुक्त माहौल में बाहर नहीं जाना चाहिए और इसके साथ-साथ यदि आप कांटेक्ट लेंस लगाते हैं तो उसको भी आपको निकाल देना चाहिए और चश्मे का प्रयोग करना चाहिए इसके साथ ही यदि आप बाइक चलाते हैं तो आपको बिना हेलमेट या चश्मा लगाए बाहर नहीं जाना है और बाइक नहीं चलाना है क्योंकि इसकी वजह से भी आपके आंखों का पानी सूख सकता है और आपको खुजली और जलन की समस्या गंभीर रूप से हो सकती है।
8- यहां हम एक बात आपको और बताना चाहेंगे यदि आपको यह सामान्य समस्याएं लगती हैं तो ही इनका सेवन करना चाहिए यदि आपको किसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो कि आंखों से संबंधित है तो आपको किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
Comments
Be the first to post a comment