Alcoholic Liver Disease Meaning in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 03-04-2022 | Comments
अल्कोहल लिवर रोग कारण लक्षण तथा निदान
1980 के दशक में एक मूवी आई थी जिसका नाम शराबी था और इस फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन जी थे इनका एक प्रसिद्ध डायलॉग उस फ़िल्म में था जब वह कहते थे कि, दारु पीने से लीवर खराब हो जाता है, तब इस बात को भले ही कोई समझता रहा हो या न समझता रहा हो किंतु वास्तव में शराब के अधिक सेवन से हमारी लीवर पर जोर पड़ता है और धीरे-धीरे इसके सेवन से हमें यकृत सिरोसिस जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है और बहुत सारी प्रकार की लिवर रोग हो जाते हैं।
Alcohol liver Disease in Hindi
अल्कोहल लिवर रोग शराब के अधिक सेवन से होता है यदि शराब का सेवन एक लंबे समय तक किया जाए तो लीवर का रोगी होना निश्चित हो जाता है इसे ही ARLD के नाम से जानते हैं।
अब जानते हैं अधिक शराब के सेवन से अल्कोहल लीवर रोग होने से पूर्व क्या क्या लक्षण दिखाई देते हैं।
- पेट में दर्द व पेट के आंतरिक भाग में सूजन
- शरीर में अत्यधिक थकान
- मतली उल्टी की शिकायत होना
- मुंह का सूखापन अर्थात मुंह में लार का ना बनना
इत्यादि लक्षण लीवर संबंधित बीमारी के प्रमुख लक्षण माने जाते हैं जो कि शराब के अत्यधिक सेवन से होती है।
- अब आते हैं उसके निदान पर तो हम देखते हैं कि यदि हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर इसके लिए क्या-क्या जांच करवाने के लिए कह सकते हैं।
- खून की जांच यानी कंपलीट ब्लड काउंट टेस्ट
- लिवर बायोप्सी
- लिवर फंक्शन परीक्षण टेस्ट
- पेट का सीटी स्कैन
- अल्ट्रासाउंड
इन जांचों के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि वास्तव में आप के लिवर में संक्रमण हुआ है या नहीं या फिर आपको यकृत सिरोसिस जैसी समस्या का सामना हुआ है या नहीं सारे टेस्ट होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाता है और रोगी और रोग के लक्षणों के आधार पर उसका इलाज किया जाता है
अब इसके निदान की बात की जाए तो प्रभावित व्यक्ति को शराब का सेवन बिल्कुल कम कर देना चाहिए तथा जो व्यक्ति अभी नई नई शराब की आदी हुए हैं उनको प्रतिबंधित शराब का सेवन तो बिल्कुल ही नहीं करना सही और साथ में जो शराब बिक्री के लिए उपलब्ध है उसका भी सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा वह भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
Comments
Be the first to post a comment