Amba Haldi Peene Ke Fayde in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 26-01-2022 | Comments
Amba Haldi Peene Ke Fayde in Hindi - आमा हल्दी के फायदे
आमा हल्दी को वन हल्दी भी कहा जाता है ये भारत में बहुतायत रूप से पाए जाते हैं बहुत सारे लोग इनका प्रयोग सलाद में और इनका रस पीने में भी करते हैं कई तरह की मिठाइयों में आम की गंध को प्रदान करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है इसमें एक विशेष सुगंध होती है जो इसे एक विशेष हल्दी बनाती है इस हल्दी का रंग सफेद होता है और यह भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया में भी पाई जाती है अंग्रेजी में इसे हम मैंगो जिंजर भी बोलते हैं जबकि संस्कृत में इसे हम आम्र दारु सुरभिगन्ध इत्यादि नामों से जानते हैं
Amba Haldi Peene Ke Fayde Hindi Mein - तो आइए आज हम अपनी इस लेख में यह जानते हैं -
कि आमा हल्दी खाने से या उस का रस पीने से हमें क्या क्या लाभ प्राप्त होते हैं -
1- यदि हम आमा हल्दी को अपने सलाद के रूप में प्रयोग में लाते हैं तो यह हमारे दांतो के दर्द के लिए और विटामिन सी की अधिकता के कारण हमारी मसूड़ों और त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।
2- इसके साथ ही यदि आपके पेट में ऐठन या दर्द है तो आप इसके स्लाइस काटकर इसको गर्म तवे पर भूनकर भी इसका प्रयोग खाने में कर सकते हैं या इसके रस को निकाल कर उसे हल्का सा गुनगुना कर कर भी आप भी सकते हैं इससे आपके पेट में बहुत ही राहत मिलेगी वह अगर कीड़े भी होंगे तो वह भी मर जाएंगे।
3- इसके साथ ही यदि हम इस का प्रयोग खांसी अस्थमा या हिचकी रोग में करते हैं या हमको रुक रुक कर पेशाब आने की भी समस्या है तो वह भी इसके प्रयोग से दूर हो जाती है।
4- यदि आपके शरीर में कहीं अंदरूनी चोट लग गई हो तो भी इस हल्दी तो आप घी में भूनकर यदि इसका सेवन करते हैं तो भी यह आपके शरीर की आंतरिक चोट के लिए काफी रामबाण उपाय है और इसके साथ ही यदि आप के यकृत में पीलिया की बीमारी है तो वह भी इसके प्रयोग से ठीक हो जाती है और यह बहुत ही लाभकारी है।
5- यदि आपकी शरीर भी कहीं पर खाज खुजली जैसी समस्या भी उत्पन्न होती है तो उस पर नित्य आमा हल्दी के रस को लगाने से वह स्थान पर खुजली की समस्या दूर हो जाती है क्योंकि इसमें एलर्जी से लड़ने वाले तत्वों का समावेशन होता है।
6- यदि अगर आपको आपके शरीर पर कहीं काले दाग या जलने की वजह से सफेद वाले दाग की प्रॉब्लम भी है तो यह भी उसके प्रयोग से दाग धब्बों को हटाने में मदद मिलती है यह इसका एक विशेष गुण है।
Amba Haldi Peene Ke Fayde - तो यह थी आमा हल्दी खाने के लाभों के बारे में बात किंतु हम आपको एक बात और सजेस्ट करना चाहेंगे कि यदि आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं या लंबे समय तक करते हैं तो आपको पेट की समस्या भी हो सकती है या फिर आपको पाचन क्रिया में भी समस्या आने लग सकती है इसलिए आमा हल्दी का प्रयोग केवल औषधि लाभ के लिए ही यह रोग लाभ के लिए ही करें इसका प्रयोग नियमित मात्रा में और रोजाना थोड़ी मात्रा में ही करें तभी आपको पूर्ण लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
Comments
Be the first to post a comment