Angiography Meaning in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 15-03-2022 | Comments
एंजियोग्राफी क्या होती है
Angiography Meaning in Hindi-
एंजियोग्राफी एक डायग्नोस्टिक प्रोसेस होती है यानी रोगों को जानने की प्रक्रिया होती है यदि आपके शरीर की आर्टरी में कहीं कोई ब्लॉकेज आ जाता है या खून के थक्के जमने लगते हैं या कोई अन्य रोग की समस्या होती है तो आपको एंजियोग्राफी की सलाह दी जाती है और इसके माध्यम से आपके शरीर से रोगों का पता लगाया जाता है और पता लगाने के बाद रोग और लक्षणों के आधार पर उपचारित किया जाता है।
यह एक प्रकार का टेस्ट होता है जिसमें आपके शरीर के अंदर शरीर के विभिन्न अंगों की जांच की जाती है इसमें आपके शरीर में एक अपारदर्शी पदार्थ इंजेक्ट किया जाता है जिसकी वजह से आपके शरीर की प्रत्येक आर्टरी को देख लिया जाता है नहीं तो अगर यह पदार्थ इंजेक्ट ना किया जाए तो शरीर की नसें या आपकी आर्टरी आर पार से देखने लगेगी और रोग का पता नहीं चल पाएगा। और इसी प्रोसेस को कोरोनरी इंजीयोग्राफी कहा जाता है तथा इस प्रक्रिया को Angiogram कहा जाता है।
यह प्रक्रिया एक कैथ लैब में की जाती है जहां पर आपको एक हेल्थकेयर टीम अवेलेबल करवाई जाती है जो आपको सभी प्रकार के मेडिकल बातों के बारे में जानकारी देती है।
आइए जानते हैं कि यदि हम एंजियोग्राफी करवाते हैं तो हमें किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए।
Angiography in Hindi-
- एंजियोग्राफी करवाने से पूर्व आपको डॉक्टर से मिलकर आश्वस्त हो लेना चाहिए और उनसे पूरी प्रोसेस की जानकारी ले लेनी चाहिए इससे आपके मन में डर नहीं होगा और आप आसानी से एंजियोग्राफी करवा सकते हैं।
- एंजियोग्राफी की प्रक्रिया 1 से 2 घंटे की लगभग होती है इस बीच में आपको बहुत सारे विचार आएंगे किंतु आपको चुपचाप लेटे रहना है और अन्य बातों का ध्यान नहीं देना है।
- एंजियोग्राफी होने के बाद आप को कम से कम 4 से 5 घंटे का आराम आवश्यक होता है इसलिए इन जियोग्राफी के बाद 4 से 5 घंटे आराम अवश्य करना चाहिए।
- एंजियोग्राफी का टेस्ट पूरा होने के बाद आपके शरीर से एक्स-रे की ट्यूब निकाली जाती है और खून न बहे इसके लिए छोटा-मोटा टाका लगा दिया जाता है या फिर प्रभावित स्थान पर पट्टी या ड्रेसिंग कर दी जाती है।
- एंजियोग्राफी होने के बाद आपको ध्यान देना है कि आप को पानी अधिक मात्रा में पीना है और दवाइयों का प्रयोग समय से करना है तथा इस बात का भी ध्यान देना है कि कठिन कार्य आपके द्वारा ना किया जाए या 5 किलोग्राम से ज्यादा वजन न उठाया जाए तथा जहां पर आपकी टांके लगे हैं या आपको आपकी ड्रेसिंग हुई हैं उस स्थान को पानी से बचा कर रखना चाहिए अन्यथा वह पक सकता है।
Comments
Be the first to post a comment