Arandi ka Tel Ya Castor Oil in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 15-03-2022 | Comments
कैस्टर ऑयल अरंडी तेल Castor oil in hindi
वनस्पति तेल भारत में वर्षों से उपयोग में आता रहा है और उसका प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है इन्हीं वनस्पति तेलों में एक नाम अरंडी का तेल यानी कि इंग्लिश में कैस्टर ऑयल का का नाम आता है जिसको वैज्ञानिक रूप से रिकइनस कम्यूनिस के नाम से जाना जाता है।
इसमें रिकिन एक विषैला तत्व होता है जो इस वनस्पति तेल को तापमान पर गर्म करने से खत्म हो जाता है अरंडी का तेल हमेशा से ही खास गुणों से युक्त पाया गया है और इसमें स्वास्थ्य तथा सुंदरता प्रदाता गुण पाए जाते हैं भारतीय आयुर्वेद में भी इस तेल की चर्चा की गई है इसके मूल पत्ते इसके बीज तथा इसके पुष्प सभी उपयोग में आते हैं और सभी का औषधीय रूप से कहीं न कहीं उपयोग अवश्य होता है
Castor oil Kya Hai in Hindi-
तो आइए आज हम देखते हैं कि कैस्टर ऑयल के प्रयोग से हमें क्या क्या लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इसके नुकसान के बारे में भी जानेंगे।
तो स्वागत और अभिवादन स्वीकार कीजिए हमारा 365 doctor.in पर और बने रहिये हमारे लेख के साथ अंत तक।
खांसी आपको यदि लंबे समय से आ रही है तो आप कैस्टर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं इसके प्रयोग में कैस्टर ऑयल के साथ आप गुड को मिला लीजिए और इसका सेवन सुबह दोपहर तथा शाम करिए 3 दिन के अंदर आपको खांसी से लाभ मिलेगा।
Castor oil Meaning in Hindi
- काले धब्बे यदि आपके आंखों के चारों ओर काले स्पोटस हो गए हैं तो आप इनका प्रभावित स्थान पर मालिश करके इन दाग धब्बों को हटा सकते हैं और ऐसा कई लोगों पर शोध करके देखा गया है।
- गठिया तथा साइटिका जैसी बीमारियों में मानव को चलने फिरने तथा उसने बैठने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि हम कैस्टर ऑयल को गर्म करके प्रभावित स्थान पर इसकी मालिश करते हैं तो हमें इन दोनों ही जॉइंट पेन बड़ा लाभ मिलता है
- गर्म दूध में कैस्टर ऑयल को मिलाकर इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है तथा आंतों के मल साफ हो जाते हैं।
- बालों में भी कैस्टर ऑयल को लगाने से बाल काले लंबे तथा घने होते हैं और बालों के असमय झड़ने पकने तथा उनके टूटने की समस्या नहीं होती है।
- पेट की चर्बी तथा पाइल्स जैसी समस्या में भी कैस्टर ऑयल का प्रयोग बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है पेट की चर्बी के लिए कैस्टर ऑयल को गर्म करके इसे पेट पर रोजाना मालिश करनी चाहिए और पाइल्स से प्रभावित लोगों को प्रभावित स्थान पर भी इसकी मालिश करनी चाहिए इससे दोनों में शीघ्र राहत मिलती है।
- कैस्टर ऑयल के तेल के प्रयोग से किडनी की सूजन को भी आराम मिलता है।
- कैस्टर ऑयल एक एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीफंगल ऑयल माना जाता है तो यदि आप गेहूं को कीड़ों से मुक्त रखना चाहते हैं तो गेहूं को स्टोर करते समय उस पर कैस्टर ऑयल का लेपन कर दीजिए और उसके बाद उसको स्टोर में रख दीजिए आप एक अगर 1 वर्ष के बाद भी गेहूं को निकालते हैं तो उसमें घुन या कीड़े लगने की संभावना नहीं होगी।
- महिलाओं को मासिक धर्म में भी समस्या होने पर महिलाएं अरंडी के पेड़ की पतियों को गर्म करके प्रभावित स्थान पर उसे बांध सकते हैं और इससे भी महिलाओं को उनके मासिक धर्म में काफी मदद मिलती है तथा पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
- आइए अब देखते हैं कि अरंडी के तेल के प्रयोग से हमें क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
- हालांकि इसका कोई बहुत विशेष नुकसान नहीं है लेकिन इसके प्रयोग से आप को उल्टी की शिकायत हो सकती है आप को दस्त लग सकते हैं आपके पेट में ऐठन हो सकती है तथा इसकी तासीर गर्म होने की वजह से गर्भावस्था में इसका सेवन नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा यह गर्भपात का कारण भी बन सकता है।
Comments
Be the first to post a comment