Ayurved Me Thyroid Ka Ilaj in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 26-01-2022 | Comments
Ayurved Me Thyroid Ka Ilaj in Hindi- आयुर्वेद में थायराइड का इलाज
आजकल थायराइड की समस्या एक आम समस्या के रूप में सामने आ रही है थायराइड गले में होने वाला एक रोग है जो थायराइड ग्लैंड में होता है थायराइड ग्लैंड तितली के आकार की एक ग्रंथि होती है जो वंशानुगत रूप से या फिर सोडियम आयोडीन के अभाव के कारण य किसी अन्य समस्या की वजह से भी हो जाती है अमूमन यह समस्या हम महिलाओं में देखने को पाते हैं वह हो इस रोग से ज्यादा ग्रस्त होती हैं महिलाएं इस रोग की वजह से बहुत मोटी हो जाते हैं और उनके शरीर में फैट ज्यादा दिखने लगता है
आज का हमारा यह लेख थायराइड ग्रंथि में होने वाले इस रोग के ऊपर ही लिखा जाना है और हम आपको थायराइड ग्रंथि के कुछ आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताने वाले हैं
हालांकि थायराइड के उपचार के लिए बहुत सारे आयुर्वेदिक कंपनियों ने बहुत सारी मेडिसिंस का निर्माण किया हुआ है लेकिन यदि हम घरेलू रूप से इसका इलाज खोजना चाहे तो पंसारी की दुकान पर जाकर कुछ औषधियों को खरीद कर और उनका प्रयोग घर में ही करके इस समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं
Ayurved Me Thyroid Ka Ilaj Hindi Mein
1- आंवले का और एलोवेरा का रस थायराइड ग्रंथि में सूजन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है यदि हम रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच आंवले का रस और एक चम्मच एलोवेरा का रस बासी मुंह पीते हैं तो इस रोग में हमें काफी राहत मिलती है
2- इसके अलावा अगर हम अश्वगंधा के साथ गिलोय को मिलाकर पीते हैं उस का रस उबालकर पीते हैं तो हमको इस रोग में काफी राहत मिलती है क्योंकि गिलोय और अश्वगंधा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो इस संक्रमण के खिलाफ मददगार साबित होते हैं
3-इस रोग में आयोडीन का प्रयोग भी एक बेहतर विकल्प के रूप में साबित हो सकता है
4- इसके साथ ही हमें इस रोग के लिए लिक्विड भोजन का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए जैसे कि दूध मट्ठा या दही इत्यादि चीजों के सेवन से हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त होती है
थायराइड के रोग में उपचार के लिए मुलेठी भी एक कारगर उपाय है यदि हम मुलेठी के जड़ को मुंह में रखकर थोड़ी-थोड़ी देर पर चूसते रहें तो इसके रस से हमको थायराइड के रोग में बड़ा लाभ मिलता है
5-इस के साथ ही थायराइड के रोग में जंक फूड से बहुत ही सावधान रहना चाहिए या बिस्कुट नमकीन इत्यादि से भी बहुत सावधान रहना चाहिए और इनका सेवन नहीं करना चाहिए
6- थायराइड के रोग मे अदरख के टुकड़े का रस चूसने से भी बहुत लाभ मिलता है इसी के साथ यदि थायराइड के रोग में खाली पेट लोकी का रस पीये तो भी इस रोग में हमें काफी राहत मिलती है
किंतु यदि आप थायराइड की गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो किसी योग्य चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें
तो आज के हमारे इस लेख में थायराइड के कुछ आयुर्वेदिक उपायों के बारे में चर्चा की गई आशा है कि आपको इससे अवश्य लाभ मिलेगा।
Comments
Be the first to post a comment