Benefits of condom in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 04-04-2022 | Comments
Benefits of Condom in Hindi
कंडोम एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आज भी कोई खुलकर बात नहीं करना चाहता यहां तक कि लोग मेडिकल स्टोर्स पर जाते हैं तो वह भी खुलकर इसके बारे में नहीं बोल पाते हैं कि हमको कंडोम चाहिए या फिर बहुत सारे लोग मांगते भी हैं तो बहुत ही शर्म के साथ तो यहां हम आपको यह बताना चाहते हैं कि यह कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि यह हमारे लिए और हमारे जीवन में कितना उपयोगी है आज इस बात की चर्चा हम अपने इस लेख में करने वाले हैं तो बने रहिए हमारे लिख के साथ अंत तक।
आजकल बाजार में कंडोम कंपनियां नए नए उत्पादों के साथ कदम रख रही हैं और ग्राहकों की इच्छा अनुसार वे अपने उत्पादों में सुधार भी कर रही हैं ।
नए अनुप्रयोगों के अनुसार कंडोम का भी नए अवतार में अवतरण हुआ है पहले यह केवल अस्पतालों और सिफ़सा के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकारी रूप से मुफ्त में मिलता था किंतु अब जब लोग इसके बारे में जागरूक हुए हैं तब से यह प्राइवेट कंपनियों द्वारा भी बनाया जाने लगा और मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है ।
ग्राहकों की मांग के अनुसार प्राइवेट कंपनियों ने इसमें बहुत सारे सुधार किए हैं जैसे कि टाइम पीरियड बढ़ाने वाला कंडोम जैसे बहुत सारे लोगों को शीघ्रपतन की समस्या होती है तो उन लोगों के लिए टाइम बढ़ाने वाला कंडोम भी मार्केट में उतारा गया है और सेक्स टाइम के समय मूड चेंजिंग के लिए बहुत सारे फ्लेवर्स में भी कंडोम का निर्माण किया जाने लगा है जैसे चेरी फ्लेवर लीची फ्लेवर और एप्पल फ्लेवर इत्यादि चॉकलेट फ्लेवर ऐसे ऐसे फ्लेवर्स में भी कंडोम का निर्माण किया जाने लगा है।
आइए जानते हैं कि कंडोम से हमें क्या क्या लाभ प्राप्त होते हैं।
Benefits of Condom in Hindi
- 1-Sexual transmitted decese में कारगर यह ऐसे लोग होते हैं जिन्हें हम गुप्त रोग कहते हैं और यह एक दूसरे के साथ संभोग करने के दौरान पार्टनर्स में एक दूसरे में ट्रांसमिटेड हो जाते हैं और इसलिए हमें नहीं संक्रामक रोग भी कह सकते हैं तो इसके प्रयोग से इस तरह के ट्रांसमिटेड रोगों को दूर रखने में मदद मिलती है।
- 3- कंडोम के प्रयोग से अनचाही प्रेगनेंसी से भी निजात मिलती है और बच्चों में भी अंतर रखने का एक आसान एवं सुरक्षित तरीका माना जाता है।
- 4- जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी बहुत सारे लोगों का यह मत है कि इसके इसका प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इसके प्रयोग से जनसंख्या नियंत्रण में भी मदद मिलती है जो कि वर्तमान की एक बहुत बड़ी आवश्यकताओं में शुमार है क्योंकि वैश्विक जनसंख्या लगभग 9 बिलियन के ऊपर जा रही है।
- 5- इसके साथ-साथ इसकी प्रभावी लागत भी बहुत कम आती है तथा कीमत में भी बहुत सस्ता मिलता है जिसकी वजह से इसके प्रयोग को और आसान बनाया जा सकता है।
- 6- शारीरिक संतुष्टि में भी इसके उपयोग से कोई समस्या नहीं आती है और पूर्ण शारीरिक संतुष्टि की प्राप्ति होती है तथा चरम अवस्था भी प्राप्त हो जाती है।
- 7- बहुत सारे लोग पूछते हैं कि क्या इसका कोई साइड इफेक्ट है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि कंडोम के प्रयोग से आपको को कोई भी किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते यह पूर्णतया सुरक्षित और safe है और आप इसका प्रयोग आसानी के साथ कर सकते हैं।।
- यह एक बात हम और आप को क्लियर कर देना चाहते हैं कि यह कंडोम सरकारी अस्पतालों में जनसंख्या नियंत्रण नीति के तहत सरकार मुफ्त में वितरित करती है जबकि जो लोग सरकारी कंडोम नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए प्राइवेट कंपनियां भी अपने अपने ब्रांड के साथ मार्केट में अपने उत्पादों को उतारती हैं जैसे सबसे फेमस ब्रांड Manforce का है उसके बाद Deluxe निरोध और इत्यादि बहुत सारी कंपनियां मार्केट में उपलब्ध है।
Comments
Be the first to post a comment