Bird Flu ke Lakshan in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 13-02-2022 | Comments
Bird Flu ke Lakshan in Hindi - बर्ड फ्लू के लक्षण
बर्ड फ्लू जिसको एवियन इनफ्लुएंजा भी कहा जाता है पक्षियों में होने वाली एक विशेष बीमारी का नाम है जो h5 n1 नामक वायरस की वजह से होता है इस रोग में पक्षी इन वायरस से संक्रमित हो जाते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है यह एक संक्रामक रोग है और एक पक्षी से दूसरे पक्षियों में हो जाता है विशेषकर मुर्गियों में यह बीमारी पाई जाती है हमारे देश में बर्ड फ्लू के फैलने पर बहुत सारी मुर्गी के फार्म को बंद करा दिया जाता है और प्रभावित मुर्गियों को मार दिया जाता है कभी-कभी मनुष्य ही इनके संपर्क में आने से संक्रमित हो जाता है जब कोई व्यक्ति पक्षियों के संक्रमित मल उनके नाक के स्राव या उनकी लार या उनके आंख से निकले पानी के संपर्क में आता है तो h5 n1 के लक्षण मनुष्यों में भी दिखाई देने लगते हैं
आज हमारा लेख इसी बात पर आधारित है कि यदि पक्षियों का यह संक्रमण मनुष्यों में दिखाई देने लगे तो मनुष्य में क्या-क्या लक्षण पाए जाते हैं और इनके लक्षणों को पहचान कर हम किस तरह इनका बचाव कर सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं
Bird Flu ke Lakshan Hindi Mein-
1- यदि आप बर्ड फ्लू की चपेट में आ गए हैं तो आप को गले में खराश हो सकते हैं और आपको बोलने में भी तकलीफ हो सकती है
2-बुखार आना भी आपको एक लक्षण हो सकता है आप वायरस के संक्रमण में आने के बाद आपको तेज बुखार की समस्या हो सकती है
3-आपको डायरिया की भी समस्या हो सकती है आप जिसमें बार-बार वॉशरूम जा सकते हैं और पानी जैसा मल आपको हो सकता है
4- इसके संक्रमण में आने के बाद आपको बेचैनी की समस्या भी हो सकती है और आप की एकाग्रता खत्म हो जाती है
5- मांस पेशियों का दर्द भी इस वायरस का एक प्रमुख लक्षण है यदि आप इसकी चपेट में आ गए हैं तो आपकी मांस पेशियां और जॉइंट्स मैं भारी दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है
6- इसके संक्रमण की चपेट में आने से आपको सांस लेने में भी समस्या हो सकती हैं और आपकी श्वास नली मैं सूजन भी आ सकती है
7- यदि आप पक्षियों के संपर्क में हैं और आपको लगता है कि आप वायरस की चपेट में आ गए हैं तो आपको निश्चित रूप से हॉस्पिटल जाना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेकर दवाओं का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।।
Comments
Be the first to post a comment