Blood Cancer In Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 06-03-2022 | Comments
ब्लड कैंसर के लक्षण कारण इलाज और बचाव
Blood Cancer In Hindi
कैंसर जैसी बीमारी का नाम सुनते ही बहुत सारे लोगों के मन में बहुत सारी भ्रांतियां हो जाती हैं और वे परेशान हो जाते हैं क्योंकि कैंसर ऐसी लाइलाज बीमारी का नाम है जिसका मेडिकल साइंस में आज तक कोई भी इलाज मिल नहीं पाया है आज भी वैज्ञानिक इस बात को लेकर शोध करते रहते हैं कि कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से छुटकारा कैसे पाया जाए
क्योंकि कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं और इनमें कुछ तो ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं और कुछ कम खतरनाक माने जाते हैं आज हम इन्हीं में से एक कैंसर ब्लड कैंसर के बारे में आपसे अपने लेख में बात करने वाले हैं कि इसके क्या क्या लक्षण कारण और बचाव हो सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं ।
तो स्वागत और अभिनंदन स्वीकार कीजिए हमारा 365doctor.in पर और बने रहे हमारे लेख के साथ।
हमारे शरीर में रक्त एक अहम भूमिका निभाता है यह हमारे शरीर में बहता है और हमारे शरीर का तापमान नियंत्रित रखता है तथा इस में पाई जाने वाली डब्ल्यूबीसी रक्त कणिकाएं हमारे शरीर को रोगों से बचाने का कार्य करती है तो यदि हमें ब्लड कैंसर की बीमारी हो जाती है तो हमारे शरीर में रक्त कोशिकाओं का उत्पादन प्रभावित हो जाता है और नया रक्त बनने नहीं पाता है।
ब्लड कैंसर की बीमारी में सामान्य शरीर में बहने वाले रक्त दाब की अपेक्षा रक्तदाब कम हो जाता है और ब्लड शरीर में रुक-रुक कर बहने लगता है क्योंकि हमारे रक्त कोशिकाओं में मुक्त कण प्रवाहित होने लगते हैं जो रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध करते हैं।
हमारे रक्त में तीन तरह की कणिकाएं पाई जाती हैं जिनमें RBCS, WBCS तथा PLATELETS जैसी कणिकाएं पाई जाती हैं इनमें से प्लेटलेट्स कणिकाएं हमारे शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती हैं और ब्लड कैंसर की वजह से इनका उत्पादन प्रभावित हो जाता है और हमारा शरीर रोगों के प्रति सुग्राह्य हो जाता है।
यदि इसके लक्षणों (Symptoms of Blood Cancer in Hindi) को देखें तो मानव शरीर पर छोटे-छोटे लाल बैंगनी धब्बे पड़ने लगते हैं।
Leukemia जिसमें रक्त की कमी हो जाती है ऐसे रोगियों के लिए ब्लड कैंसर बहुत ही घातक बीमारी के रूप में सामने आता है क्योंकि इसमें रक्त का उत्पादन कम हो जाता है और रोगी की मृत्यु भी हो सकती है और उसको डायलिसिस की आवश्यकता भी पड़ सकती है।
अब हम देखते हैं कि हम ब्लड कैंसर के लिए क्या-क्या उपाय इलाज के रूप में अपना सकते हैं।
Blood Cancer in hindi
ब्लड कैंसर को Lukemia के रूप में जाना जाता है और और इसका अच्छा इलाज कीमोथेरेपी माना जाता है।
डॉक्टर ऐसी सलाह देते हैं कि कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करने के लिए और दवाओं तथा इंजेक्शन का प्रयोग किया जा सकता है किंतु इसका सबसे अच्छा इलाज आपको और डायलिसिस और कीमो के रूप में ही मिलता है।
ब्लड कैंसर का इलाज कई अस्पतालों में उपलब्ध है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बायोलॉजिकल थैरेपी के जरिए कैंसर को खत्म किया जा सकता है. कीमोथैरेपी और बोन मैरो ट्रांस्प्लांटेशन के अलावा रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट और हीमैटो ऑन्कोलॉजिस्ट भी इसके इलाज में मददगार साबित हो सकते हैं।
ब्लड कैंसर की पहचान क्या है? क्या होते हैं शुरुआती लक्षण? ब्लड कैंसर से प्रभावित रोगी अक्सर थकान और कमजोरी महसूस करता है। इसकी वजह व्यक्ति के खून में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होना है और इस कारण व्यक्ति में खूनकी कमी हो जाती है। रोगी के पेट में सूजन आ जाती है, जिस वजह से मल त्याग करने में पीड़ा का अहसास होता है, साथ ही साथ भूख भी कम लगती है।
Comments
Be the first to post a comment