Brain Tumor Symptoms in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 07-04-2022 | Comments
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
ब्रेन यानी दिमाग हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है जो कि हमारी पूरे शरीर के नियंत्रण के लिए जिम्मेदार होता है तो यदि हमारा Brain हमारे शरीर का साथ न दे या उसे आदेशित ना करें तो हमारे पूरे शरीर का मतलब ही बेमानी हो जाता है क्योंकि दिमाग एक प्रकार से पूरे शरीर का केंद्रीय निवारण सिस्टम होता है जो कि मनुष्य को उसके द्वारा किए गए क्रियाकलाप के लिए आदेशित करता है।
Brain Tumor Symptoms in Hindi
- किंतु जब कभी यही ब्रेन किसी समस्या की वजह से कुछ विकारों से यूक्त हो जाता है तब यह स्वयं के लिए एक मुश्किल कार्य हो जाता है और पूरे शरीर को आदेशित नहीं कर पाता है जिसकी वजह से यह समस्या में आ जाता है और यदि अब दिमाग समस्या में आ गया या उसमें विकार आ गया तो फिर पूरे शरीर में विकार होना निश्चित हो जाता है तो आज हम आपको दिमाग की इसी विकार से संबंधित एक समस्या के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।
- ब्रेन ट्यूमर दिमाग के अंदर असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि या कोशिकाओं के रूप में द्रव्यमान का हो जाना या फिर इसका एक गांठ के रूप में बन जाना ही ट्यूमर कहा जाता है यह कैंसर रहित होता है इनमें से कुछ ट्यूमर सौम्य अर्थात नम्र स्वभाव वाले होते हैं और कुछ घातक स्वभाव वाले होते हैं जिनकी वजह से दिमाग में बहुत सारे व्यवधान आने लगते हैं।
- लंदन के न्यूरोलॉजिस्ट का मानना है कि ब्रेन ट्यूमर में सुबह सुबह के समय दिमाग में तेज दर्द होता है जो कि दिन ढलने के साथ हल्का हो जाता है कुछ ब्रेन ट्यूमर और तेजी से बढ़ने वाले होते हैं और कुछ का विकास धीरे-धीरे होता है।
आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों के बारे में।
- सुनाई कम देना या सीटी जैसी आवाज कान में आना ।
- सिर दर्द के साथ उल्टी की समस्या होना।
- बोलने में तकलीफ होना।
- एक आंख से कम दिखाई देना ।
- सिर का बड़ा आकार हो जाना ।
- व्यक्तित्व में परिवर्तन आना।
- महिलाओं में हार्मोन में बदलाव होने की वजह से कई सारी समस्याओं का सामना करना ।
- गले में अकड़न होना ।
- संतुलन की समस्या उत्पन्न होना ।
- तथा बार-बार दौरे पड़ने की समस्या इसकी वजह से होने लगती है।
आइए अब देखते हैं ब्रेन ट्यूमर के क्या उपाय हो सकते हैं।
1- ब्रेन ट्यूमर के लिए सबसे पहला उपाय सर्जरी के रूप में सामने आता है जो कि सबसे अच्छा और सरल उपाय माना जाता है इसमें डॉक्टर नरम हड्डियों को उठाकर उनके नीचे स्थित Tumor या गांठ को आसानी से निकाल देते हैं और ब्रेन ट्यूमर सही हो जाता है।
2- इसके बाद Minimal invasive surgery के रूप में आता है इस हालांकि इसका प्रयोग जब ब्रेन ट्यूमर कैंसर के रूप में परिवर्तित हो जाता है तब मिनिमली इनवेसिव सर्जरी का प्रयोग किया जाता है।
3- रेडिएशन थेरेपी भी ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है जिसमें एक्सरे मशीनों द्वारा एक्स किरणों को तथा Foran beam के प्रयोग से सीधे सिर के उस हिस्से पर फोकस किया जाता है जहां पर ट्यूमर होता है और इसकी बीम की वजह से ट्यूमर गल कर शरीर से बाहर निकल जाता है।
4- कीमो थेरेपी भी इसका एक महत्वपूर्ण उपाय माना जा सकता है जिसमें दवाओं का प्रयोग किया जाता है और इन दवाओं के माध्यम से भी ब्रेन ट्यूमर को ठीक किया जा सकता है हालांकि कीमो थेरेपी के कुछ साइड इफेक्ट भी देखे जाते हैं जैसे कि बालों का झड़ना त्वचा का रंग बदल जाना इत्यादि ।
5- रेडियो चिकित्सा के माध्यम से भी इसका उपचार संभव हो गया है जिसमें रेडिएशन के माध्यम से लक्षित कर के ट्यूमर पर फोकस किया जाता है और इससे भी ट्यूमर गल कर बाहर को निकल जाता है तथा ट्यूमर की समस्या का समाधान हो जाता है।
Comments
Be the first to post a comment