Breast Cancer Symptoms in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 04-04-2022 | Comments
Breast Cancer Symptoms in Hindi
स्तन महिलाओं का एक महत्वपूर्ण अंग होता है जो उनके शारीरिक आकर्षण का भी मुख्य केंद्र होता है यदि किसी स्त्री को स्तन की समस्या होती है तो उसके आकर्षण में कमी आती है और ऐसा देखा जाता है इसलिए महिलाएं अपने स्तनों को सुडौल भरा हुआ दिखाने के लिए बहुत सारे प्रयास भी करती रहती है।
आज हम आपको महिलाओं के इसी स्थान के में होने वाले कैंसर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे इंग्लिश में Breast cancer in hindi कहा जाता है।
कैंसर का नाम लेते ही मानव के शरीर में एक झुनझुनी सी हो जाती है क्योंकि कैंसर एक खतरनाक और लाइलाज बीमारी के रूप में बीते कुछ समय में सामने आया है यदि हम स्तन कैंसर की बात करते हैं तो पाते हैं कि भारत में या पूरे विश्व में लगभग 10 में से 1 महिलाओं को स्तन कैंसर की शिकायत हो जाती है बीते कुछ सालों में इसमें इजाफा हुआ है क्योंकि कुछ महिलाएं बच्चों को दूध न पिलाने के कारण तथा बहुत सारी उल्टी-सीधी दवाइयां खाने के कारण जो कि उनके स्तन के लिए खतरनाक साबित होती है उसकी वजह से स्तन कैंसर में इजाफा हुआ है।
स्तन शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसका कार्य दूध को बनाना होता है जो कि नवजात के लिए फीडिंग आहार माना जाता है 6 महीने तक माता का दूध बच्चों के लिए बहुत ही अनिवार्य माना जाता है। स्तन के अंदर छोटी-छोटी कोशिकाएं होती हैं जिनके माध्यम से दूध बनकर स्तन में आता है और यह सीधे स्तन के निप्पल से जुड़ी होती हैं जिसको बच्चों के द्वारा चूस करके उसमें से दूध निकाला जाता है जो कि उनके लिए मुख्य आहार माना जाता है।
स्तन कैंसर के कारण। (Causes of Breast Cancer in Hindi)
- 1- स्तन कैंसर के प्रमुख कारणों में मासिक धर्म में परिवर्तन माना जाता है यदि आपको मासिक धर्म में परिवर्तन दिखाई देता है तो निश्चित रूप से आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि यह स्तन कैंसर का एक प्रमुख कारण हो सकता है।
- 2- नशीले पदार्थों के सेवन से भी आपको स्तन कैंसर हो सकता है इसलिए नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए ऐसा देखा गया है कि जो औरतों मादक व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं उनको भी अक्सर वेस्ट में कैंसर की शिकायत हो जाती है।
- 3- महिलाएं अपने स्तनों को सुडौल दिखाने के लिए बहुत सारी रासायनिक पदार्थों का लेपन व मालिश करती हैं व बहुत सारी दवाइयां खाते हैं इसकी वजह से भी ब्रेस्ट कैंसर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
- 4- यदि आपके घर में ब्रेस्ट कैंसर का अनुवांशिक इतिहास रहा हूं तो भी ब्रेस्ट कैंसर के चांसेस बढ़ जाते हैं और और आनुवंशिक रूप से भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।
आइए देखते हैं ब्रेस्ट कैंसर के क्या-क्या लक्षण होते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- 1- स्तन या बाहों के नीचे गांठ होना ।
- 2-स्तन के आकार में बदलाव जैसें ऊँचा, टेड़ा-मेड़ा होना ।
- 3- स्तन या फिर निप्पल का लाल रंग हो जाना ।
- 4- स्तन से खून आना ।
- 5- स्तन की त्वचा में ठोसपन हो जाना ।
- 6- स्तन या फिर निप्पल में डिंपल, जलन, लकीरें सिकुड़न होना ।
- 7- स्तन का कोई भाग दूसरे हिस्सों से अलग होना ।
- 8-स्तन के नीचे ठोसपन या सख्त अनुभव होना।
निम्न लक्षण अगर आपको दिखाई देते हैं तो निश्चित रूप से आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि यह स्तन कैंसर के गंभीर लक्षण व कारण हो सकते हैं।
Comments
Be the first to post a comment