Can We Stop Deafness in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 23-02-2022 | Comments
Can We Stop Deafness in Hindi, क्या हम बहरापन रोक सकते हैं
कान हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण संवेदी अंग होता है और इसके माध्यम से हम बाहर से कहीं गई या सुनी गई किसी भी बात के रूप में अपने कानों के द्वारा सुनते हैं दरअसल हमारी बाहरी कान की संरचना ऐसी है कि उसके द्वारा ध्वनि आकर हमारे कानों के अंदर प्रवेश करती हैं और कान के अंदर में पर्दा लगा होता है जिसमें कर्णभ द्रव भरा होता है और बाहर की ध्वनि जब इस द्रव के अंदर आती है तो वहीं संकेतों के रूप में हमारे दिमाग तक जाती है और हमारा दिमाग उसको पहचान लेता है और उसी हिसाब से उसको आदेश देता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं जैसे यदि आपको कहीं भी डरावनी आवाज सुनाई दे तो आपका दिमाग तुरंत आदेश देता है कि आपको उस जगह पर नहीं जाना है या फिर यदि आपको कहीं भी कर्णप्रिय ध्वनि सुनाई दे तो तुरंत ही दिमाग आपको यह आदेश देता है यह बहुत ही मनमोहक है और हमको इस जगह पर अवश्य जाना चाहिए।
अब हम यह देखेंगे कि बहरापन किन किन कारणों से हो सकता है।
(Causes of Deafness)
यदि हम प्राथमिक कारण देखते हैं तो हम यह पाते हैं कि यह एक जन्मजात बीमारी भी हो सकती है जिसमें बहरापन की समस्या हो सकती है डब्ल्यूएचओ के एक आंकड़े के अनुसार लगभग 45 करोड व्यक्ति पूरे विश्व में बहरेपन की विकलांगता की समस्या का सामना कर रहे हैं डब्ल्यूएचओ की परिभाषा के अनुसार कम सुनाई देना ही बहरापन है।
हालांकि यह है उम्र बढ़ने के कारण भी समस्या हो सकती है या फिर कुछ पदार्थों के रिएक्शन से भी इसकी समस्या हो सकती है चोट की वजह से भी बहरापन की समस्या हो सकती है यदि आपके कान जैसे संवेदी अंग में चोट लग जाए तो भी बहरेपन की समस्या आ सकती है कान में नसों की कमजोरी से भी यह बहरापन की समस्या हो सकती है या फिर कान में मवाद या किसी अन्य संक्रमण की वजह से भी बहरेपन की समस्या हो सकती है या फिर तेज शोर के प्रभाव से यानी 80 डेसीबल से ऊपर के शोर में यदि आप लगातार रह रहे हैं तो भी आपको बहरेपन की समस्या हो सकती है और आपको सुनाई देना कम पड़ सकता है।
(Easy tips to prevent Deafness)
तो हम यह जानते हैं कि यदि हम बहरापन रोक सकते हैं तो हमें किन किन सावधानियों का प्रयोग करना चाहिए जिससे हम अपने शरीर में बहरेपन की विकलांगता से बच सकते हैं।
तो आइए शुरू करते हैं।
1-यदि आप एक म्यूजिक लवर है और आपको म्यूजिक सुनना अच्छा लगता है आपको कभी भी तेज आवाज म्यूजिक नहीं सुनना चाहिए बल्कि आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी स्पीकर का वॉल्यूम 60 फ़ीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और थोड़ी देर सुनने के बाद आपको 60 मिनट तक विश्राम करना चाहिए इससे आप किसानों को पर्याप्त रेस्ट मिल जाता है।
2-यदि आप 80 डेसीबल के मानस के ऊपर ध्वनि सुनते हैं और लगातार यदि आप एस ध्वनि सुनते रहते हैं तो भी आपको बहरेपन की समस्या हो सकती है और आपको सुनाई देना कम पड़ सकता है इसलिए भी ऐसे शोर-शराबे वाले स्थानों से दूर रहना चाहिए।
3- यदि आप ऐसे स्थानों पर जाते भी हैं तो आपको ईयर प्लग या ईयर फोन का इस्तेमाल करना चाहिए कि जिससे आपके कानों को अतिरिक्त धन का सामना ना करना पड़े।
4- कान में मैल की वजह से भी इस संक्रमण होने का खतरा बना रहता है इसलिए कान में मेल को किसी योग्य व्यक्ति से साफ करवाते रहें हालांकि इसके लिए आपको दियासलाई की तीली या फिर कुछ अन्य चीज कान में डालने की आवश्यकता नहीं है अदरवाइज संक्रमण और भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि हमारे कान के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं।
5- नहाते समय पानी कान में जाने की वजह से भी संक्रमण हो सकता है इसलिए नहाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप के कानों में पानी न जाने पाए और आप को सावधानी बरतना चाहिए।
6- यदि आपके कानों की रचना थोड़ा विकृत हो गई है यानी कि उसमें विकृति आ गई है तो भी आपको बहरेपन की समस्या हो सकती है हालांकि यह शल्य चिकित्सा या फिर अच्छी दवाइयों के सेवन से समाप्त किया जा सकता है और इसके लिए हमें किसी योग्य डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
7- यदि किसी कारण से आपकी कान के परदे में छेद हो गया हो तो भी आपको बहरेपन की समस्या हो सकते हैं और आपको सीटी जैसी आवाज सुनाई दे सकती है इसके लिए हम को तुरंत ही किसी योग्य चिकित्सक के पास जाना चाहिए जिससे कि हमारी समस्या का निदान हो सके हालांकि इस समस्या का थोड़ा बहुत निदान हो सकता है और आपको सुनने की समस्या के समाधान मिल सकता है।
8- बहरेपन की समस्या की कुछ और भी कारण हो सकते हैं जैसे कि डायबिटीज किडनी रोग हाई ब्लड प्रेशर इनफ्लुएंजा या फिर मोटापे की वजह से भी बहरापन की समस्या हो सकती है हालांकि आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन इन सब की वजह से भी आपको बहरेपन की समस्या हो सकती है यानी कम सुनाई देना पड़ सकता है तो अगर आप इन सब सारी सावधानियों को बरतते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने कानों को स्वस्थ रख सकेंगे और बहरेपन की समस्या से दूर रहेंगे
तो कैसा लगा आपको हमारा यह लेख हमको कमेंट के माध्यम से अवश्य बताइएगा मिलते हैं आपसे अपने अगले लेख में तब तक के लिए नमस्कार।
और पढ़े - https://www.365doctor.in/health/jaane-kya-hota-hai-metaabolijam-ya-chayaapachay-in-hindi
Related Keywords- क्या हम बहरापन रोकने का इलाज, कान में सूजन के घरेलू उपाय, कान से कम सुनाई देना उपचार, कान से कम सुनाई देता है, कान से कम सुनाई देने का कारण, कान में आवाज आना और कम सुनाई देना
Comments
Be the first to post a comment