Chicken pox meaning in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 17-03-2022 | Comments
Chicken Pox Meaning in Hindi
चिकन पॉक्स भारत में होने वाली एक आम बीमारी के रूप में जाना जाता है जिसे छोटी माता या चेचक के नाम से भी जाना जाता है यह वैरियोला वायरस की वजह से होता है और यह एक खतरनाक बीमारी है तथा कभी-कभी यह संक्रामक रूप भी ले लेती है एक व्यक्ति के हाथ मिलाने की वजह से या फिर कपड़ों इत्यादि के संपर्क में आने की वजह से भी यह बीमारी संक्रामक रूप से आपको हो सकती है यह बीमारी बच्चों को अधिक प्रभावित करती है किंतु कभी-कभी वयस्कों में भी होने के चांसेस रहते हैं।
इस बीमारी में शरीर पर लाल लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और यह बीमारी अक्सर देखी जाती है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों को ही होती है और उसके बाद वयस्कों में यह केवल 30 फ़ीसदी देखी जाती है जबकि बच्चों में इसका स्तर 70 फीसदी तक होता है यह भी कहा जाता है कि यदि आपको यह बीमारी एक बार हो गई तो 99 फ़ीसदी चांस यह है कि यह बीमारी आपको दोबारा भविष्य में नहीं होगी।
आइए अब जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में।
Symptoms of Chicken Pox in Hindi-
- इसमें आपके शरीर में द्रव भरे छोटे-छोटे फफोले या दाने पड़ जाते हैं। आपके शरीर में खुजली भी होने लगती है और शरीर खुजलाने लगता है इसमें आपको बुखार भी चढ़ जाता है और धड़कन असामान्य तथा तेज गति से हो जाती है आपको थकान बनी रहती है तथा खांसी भी आने लगती है और उल्टी तथा मतली का भी मन होता है।
- इसके इलाज के बारे में बात की जाए तो बच्चों में यह अपने आप ठीक हो जाता है और बुखार के लिए पेरासिटामोल की गोलियां दी जा सकती है खुजली के लिए डॉक्टर कैलामाइन लोशन दे सकते हैं या फिर जो भी रिकमेंट करें ।
- इसके लिए आपको चाहिए कि कमरे को ठंडा रखा जाए सूती वस्त्रो का सेवन किया जाए फुंसियों पर एंटीबायोटिक लोशन लगाए जाय इत्यादि।
- इनके करने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है हालांकि इसका कोई परमानेंट इलाज अभी तक नहीं है।
- गांव में एक मान्यता यह भी मानी जाती है कि यह छोटी माता का रूप होती है और माता के दंड के स्वरूप यह बीमारी आपको होती है और इसमें दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए और अन्यथा माता नाराज हो जाती हैं इसलिए भी इस रोग में किसी भी दवा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और हालांकि यह बीमारी 7 से 10 दिन में अपने आप ठीक भी हो जाती है।
Comments
Be the first to post a comment