Chikungunya in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 17-03-2022 | Comments
Chikungunya in Hindi
चिकनगुनिया एक ऐसी बीमारी है जो पहली बार अफ्रीका महादेश के तंजानिया नामक देश में पाई गई थी किंतु अब यह महामारी के रूप में पूरे विश्व में पांव पसार चुकी है प्रत्येक वर्ष लोग इसके कारण नृत्य से ग्रस्त हो जाते हैं यह एक वायरस से होने वाली बीमारी है जो एडीज मच्छरों के काटने से होती है।
एडीज मच्छरों में यह एक आभूषण होते हैं जो अल्फावायरस परिवार के होते हैं यह रोग डेंगू की तरह ही होते हैं और डेंगू के जैसे ही खतरनाक होते हैं।
चिकनगुनिया होने के होने पर मुख्य लक्षण इसके इस प्रकार से देखे जाते हैं आपके जोड़ों में दर्द बुखार इत्यादि हो सकते हैं यह लक्षण 15 दिनों से लेकर 6 महीनों तक या फिर 2 साल तक भी हो सकते हैं इनकी वजह से शरीर कमजोर हो जाता है और Immune system एकदम डाउन हो जाता है।
चिकनगुनिया के प्रभावी तरीका-
- इस रोग के विरूद्ध बचाव का सबसे प्रभावी तरीका रोग के वाहक मच्छरों के संपर्क मे आने से बचना है इस हेतु उन दवाओं का प्रयोग करना चाहिए जिनसे मच्छर दूर भाग जाते है ।
- उदाहरण हेतु All out लम्बी बाजू के कपडे तथा पतलून पहन लेने से, कपडों को संक्रामक मुक्ति से उपचारित करने से, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती लगा लेने, जालीदार खिडकी दरवाजों के प्रयोग से भी लाभ होता है किंतु घर से बाहर होने वाले संक्रमण से बचने हेतु मच्छरआबादी नियंत्रण ही सबसे प्रभावी तरीका है।
- इस रोग का कोई उपचार नहीं है, ना ही इसके विरूद्ध कोई टीका मिलता है। क्लोरोक्वीन इस रोग के लक्षणों के विरूद्ध प्रभावी औषधि सिद्ध हो रही है इसका प्रयोग एक एण्टीवायरल दवा के रूप मे हो सकता है। पीडा की दशा जो गठिया के समान होती है तथा जो एस्परीन से समाप्त नही की जा सकती है को क्लोरोक्वीन की खुराक से सही किया जा सकता है। chloroquine एक उपयोगी दवा है जो कोरोना के रोग में भी दी जाती है । रोगी यदि हल्की फुल्की कसरत करे तो उसे लाभ मिलता है। किंतु भारी कसरत से पीडा बढ जाती है अस्थि पीडा 8 मास बाद तक बनी रहती है।
Comments
Be the first to post a comment