Chyawanprash Ke Fayde in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 23-01-2022 | Comments
च्यवनप्राश के लाभ
च्यवनप्राश वास्तव में आयुर्वेद के द्वारा इस पृथ्वी को और मानव मात्र को दिया जाने वाला एक अमूल्य उपहार है जिसमें आयुर्वेद के कई सारे सूक्ष्म तत्वों का समावेश होता है और इसका सेवन करके हम अपने शरीर को स्वच्छ स्वस्थ और मस्त रख सकते हैं च्यवनप्राश का निर्माण वास्तव में च्यवन मुनि ने किया था जिनकी प्रेरणा से हम आज भी आयुर्वेद की इन उपहारों का लाभ उठा पा रहे हैं
यदि आप सर्दियों में एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन रोजाना करते है सुनिश्चित मानिए कि आप इस धरा पर अमृत का सेवन कर रहे हैं
इसका सेवन आपकी श्वास नली को साफ रखता है आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और शरीर में रक्त के विकार को दूर करके यह रक्त को साफ करता है
वर्तमान समय में मनुष्य अपने भोजन को लेकर बिल्कुल भी सतर्क नहीं और और अंत में उसका कारण हो जाता है उसका कोलेस्ट्रॉल स्तर का बढ़ जाना यदि आप चवनप्राश का सेवन करते हैं तो आपका कोलेस्ट्रोल का स्तर भी नियंत्रित रहता है
इसी प्रकार यदि आपको रक्तचाप की भी समस्या रहती है तो आपको रोजाना एक चम्मच चमनप्राश का सेवन करना चाहिए इससे आप का रक्तचाप एकदम नॉर्मल रूप से चलता रहेगा और आपको बेफिजूल की दवाओं के चक्कर में नहीं पड़ना पड़ेगा
एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन करने से ऊर्जा का स्तर आपका बढ़ जाएगा ऊर्जा का लेबल आपको इस स्तर तक लगेगा कि आप अपने अंदर एक दिव्य ऊर्जा का एहसास करेंगे
चवनप्राश हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है और यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है यह हमको सर्दी खांसी पेट दर्द बदन दर्द इत्यादि बहुत सारे रोगों से मुक्ति दिलाता है इसमें कम से कम 100 तरह की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मिली होती हैं जिनसे हमारे स्वास्थ्य को बहुत ही लाभ पहुंचता है ।
जिनमें आंवला हरड़ बहेड़ा जटामांसी पीपली अश्वगंधा सर्पगंधा शिलाजीत लोंग इलाइची गूगल सोंठ गुड इत्यादि बहुत सारी चीजें का मिश्रण होता है
कुल मिलाकर इसका सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है और हमें चाहिए कि हम इसका एक चम्मच रोज सेवन करें यदि इसका सेवन हम एक गिलास गर्म दूध के साथ करें तो और भी अच्छा है फिर तो यह सोने पर सुहागा ही है
इसलिए हम आप को यही सलाह देते हैं कि आप भी सर्दियों में रोजाना एक चम्मच चवनप्राश एक गिलास दूध के साथ जरूर पिये और स्वस्थ रहें।
Related Keywords- हिमालय च्यवनप्राश के फायदे, बैद्यनाथ च्यवनप्राश खाने के फायदे, डाबर च्यवनप्राश खाने के फायदे और नुकसान, पतंजलि च्यवनप्राश के फायदे, पतंजलि च्यवनप्राश के फायदे और नुकसान, सोना चांदी च्यवनप्राश के फायदे
Comments
Be the first to post a comment