Dengue Symptoms and Prevention Tips in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 24-02-2022 | Comments
Dengue Symptoms and Prevention Tips in Hindi- डेंगू बुखार के लक्षण और निवारण
डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होने वाला एकदम बुखार है जिसमें हमारे शरीर का तापमान 104 फारेनहाइट के ऊपर चला जाता है और यह अक्यूट बुखार के रूप में जाना जाता है यदि हम उसके ओवराल टाइम की बात करें तो यह 3 से 14 दिन के आसपास रहता है।
आपके लिए आवश्यक है कि आप यह जान लें कि डेंगू की कोई भी दवा उपलब्ध नहीं है और अभी तक इसका कोई भी परमानेंट इलाज नहीं मिल पाया है।
हालांकि डॉक्टर फीवर को शांत रखने के लिए पेरासिटामोल की गोलियां का प्रयोग करते हैं डेंगू के बुखार में सबसे ज्यादा समस्या प्लेटलेट्स के घट जाने की होती है इसलिए डेंगू के बुखार में प्लेटलेट्स को मेंटेन रखना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है।
आइए जानते हैं डेंगू के लक्षणों के बारे में।
Symptoms of Dengue in hindi
यदि आपको दिन में टहलने वाले एडीज मच्छरों ने काट लिया है तो निश्चित रूप से आपको डेंगू की शिकायत हो सकती है अगर आप का प्रतिरोध क्षमता कम होती है तो आप बहुत ही जल्द इसकी चपेट में आ जाते हैं और आप को सिरदर्द जैसी समस्या आने लगती है यह सिर दर्द हल्का और तेज भी हो सकता है।
डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं इसके कारण से हमारे मांस पेशियों और हड्डियों के जोड़ों में बहुत ही तीव्र दर्द होता है और एकदम असह्य पीड़ा हो जाती है रोगी ठीक से खड़ा भी नहीं होने पाता है।
जी मिचलाने की समस्या भी डेंगू का एक महत्वपूर्ण लक्षण है आपको उल्टियां हो सकती है तथा आपको दस्त भी लग सकते हैं।
आंखों की नीचे तथा ऊपर की ओर आपको दर्द का एहसास हो सकता है आंखों के पीछे के कोटरों में भी आपको हेवी पेन की समस्या हो सकती है और आप इससे काफी पीड़ित हो सकते हैं।
प्लेटलेट की मात्रा कम होने से आपके शरीर की ग्रंथियों में सूजन आ सकती है और उन पर अत्यधिक दबाव पड़ने की वजह से वह फट सकती है जिससे आपको Brain hemorrhage भी हो सकता है इसलिए इसे हल्के में ना लें और तुरंत ही उचित और योग्य डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ।
एक और लक्षण इसका प्रमुख रूप से जाना जाता है कि आपके शरीर पर लाल लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं और यह चकत्ते बड़े-बड़े हो सकते हैं यदि आपके शरीर के किसी भी अंग पर हाथ से चोट की जाए तो यह चकत्ते और बड़े-बड़े दानों के साथ हो जाते हैं यह भी डेंगू का एक प्रमुख लक्षण है।
आइए जानते हैं डेंगू के निवारण के बारे में
How can improve platelets in hindi
डेंगू एक खतरनाक Dangerous बीमारी है जिसमें फीवर बहुत ज्यादा तापमान पर होता है और प्लेटलेट्स की संख्या घट जाती है इसके लिए हमें अधिक से अधिक लिक्विड का प्रयोग करना चाहिए जैसे कि फलों के रस जूस सूप या दूध का प्रयोग।
प्लेटलेट्स की मात्रा को बढ़ाने के लिए हमें पपीता की पत्तियों के रस का सेवन करना चाहिए तथा बकरी के दूध का सेवन भी प्लेटलेट्स को बढ़ाने में कारगर उपाय माना जाता है।
तुलसी के पत्तों से बना काढ़ा तथा शहद के साथ चाटने से भी प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद मिलती है तथा डेंगू के बुखार में काफी राहत मिलती है।
हल्दी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट antioxident माना जाता है यदि हम हल्दी का प्रयोग को रोजाना अपने भोजन में करते हैं तो भी हमें डेंगू जैसे महत्वपूर्ण खतरनाक बीमारी से राहत मिलती है।
चिकन का सूप और हर्बल चाय भी इसमें सेवन किया जा सकता है रोगी के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है।
इसके साथ-साथ नीम के पत्तों का रस भी निकाल कर प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि नीम के पत्ते में एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से भी हमको इस रोग में काफी राहत मिलती है।
इसके अलावा हम हल्दी दूध तथा आंवले के जूस का सेवन भी कर सकते हैं क्योंकि इसमे भी बहुत सारे महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन तथा पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।
कैसा लगा आपको हमारा लेख कमेंट के माध्यम से अवश्य बताइएगा मिलते हैं आपसे अपने अगले लेख में तब तक के लिए नमस्कार।
Comments
Be the first to post a comment