Diabetes meaning in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 07-04-2022 | Comments
Diabetes Meaning in Hindi
प्रकृति प्रदत्त इस भौतिक मानव शरीर में बहुत सारे जटिल कोशिकाएं और बहुत सारे हार्मोन का स्राव होता रहता है पर कभी-कभी कुछ विसंगतियों के कारण जब इस शरीर में कुछ ऐसी समस्याएं आ जाते हैं कि किसी कोशिका में समस्या आती है या किसी हारमोंस बदलाव में समस्या आती है तब हम किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हो जाते हैं और यही रोग हमारे जीवन के लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाता है तो आज हम आपसे एक ऐसी ही बीमारी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत तथा विश्व में बहुत ही आम हो गई है और इसका नाम शुगर या मधुमेह के रूप में इसे हम जानते हैं तथा इसका अन्य नाम डायबिटीज भी है।
डायबिटीज टाइप वन और टाइप टू दो चरणों में होता है टाइप 1 वाले मरीजों में इतनी ज्यादा समस्या नहीं पाई जाती है और बहुत ही प्रबंधित तरीके से और नियमित जीवनशैली जी कर वे इस समस्या से निदान पा सकते हैं किंतु टाइप टू के रोग में बिना उचित देखभाल और दवाओं के प्रयोग के बिना इसका निदान संभव नहीं हो पाता है।
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक 2025 तक भारत में कम से कम छह करोड़ डायबिटीज के रोगी हो सकते हैं ऐसा अनुमान किया गया है हालांकि विकसित देशों में इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है और यह कम भी हो रहा है किंतु भारत जैसे विकासशील देशों में महामारी के रूप में एक विशालकाय रूप लेता जा रहा है।
डायबिटीज बीमारी की वजह से प्रतिवर्ष लगभग लाखों लोगों की मृत्यु भारत तथा अन्य देशों में हो जाती है हालांकि अगर उचित जीवनशैली और क्रियाकलापों को अपनाया जाए तो जीवन के अमूल्य वर्षों को इस रोग से प्रभावित लोग भी अच्छे से जी सकते हैं।
तेजी से बढ़ते शहरीकरण आधुनिक युग की बहुत सारी समस्याएं इन समस्याओं के बीच में उत्पन्न होने वाले तनाव उल्टा सीधा खानपान हमारा उल जलूल का रहन-सहन देर रात्रि तक जागना परिश्रम की कमी और वेस्टर्न कल्चर को अपनाने के लिए बेवकूफ ओं की तरह भागना फास्ट फूड का सेवन करना बहुत ज्यादा परिवर्तन के पीछे भागना इत्यादि चीजों की वजह से यह समस्या बहुत जटिल रूप से आज लोगों के सामने आ रही है।
इस बीमारी की वजह से रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक मात्रा में हो जाता है तथा इसकी वजह से वसा एवं प्रोटींस के उपापचय भी प्रभावित होते हैं तथा उन्हें उनके भी पाचन में समस्याएं आती हैं यह किसी भी उम्र में हो सकता है और भारत में लगभग 95 परसेंट रोगी इसके वयस्क वर्ग की श्रेणी में आते हैं।
आइए जानते हैं मधुमेह से होने वाले लक्षण के बारे में
- वजन में कमी
- अधिक भूख व प्यास तथा मूत्र का त्याग
- थकान पिंडलियों में दर्द
- बार-बार संक्रमण का होना
- देरी से घाव का भरना
- हाथ पैरों में झुनझुनाहट होना
- सुन्नपन या जलन होना
- तथा नपुंसकता होना
- इत्यादि इसके लक्षणों में शामिल है।
अब यदि हम डायबिटीज होने के कारणों के बारे में देखते हैं तो उसके भी लक्षण निम्न रूप से पाए जाते हैं।
- अधिक मोटापा होना
- अस्वास्थ्य कर जीवन शैली जीना ।
पारिवारिक इतिहास जैसे कि परिवार में किसी भी व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या होना
- उच्च उच्च रक्तचाप की समस्या होना
- तथा उच्च कोलेस्ट्रॉल आहार का सेवन करना
- इत्यादि लक्षण इन के कारक तत्वों में पाए जाते हैं।
अब यदि इसके निदान को देखते हैं तो इन के निदान के लिए हमें बार-बार डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराते रहना चाहिए या फिर शुगर नापने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन आ गई है उस मशीन से भी शुगर को बार-बार मापते रहना चाहिए।
स्वस्थ कर जीवन शैली जीना चाहिए और उसके साथ साथ स्वस्थ आहार भी लेना चाहिए मीठी चीजों का सेवन कम करना चाहिए और सुबह शाम व्यायाम अवश्य करना चाहिए तथा डॉक्टर द्वारा कही गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए
Comments
Be the first to post a comment