Diffrence Between Cardiac Unrest And Heart Attack In Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 25-02-2022 | Comments
Diffrence Between Cardiac Unrest And Heart Attack In Hindi- कार्डियक अरेस्ट व हार्ट अटैक में अंतर
हृदय हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत अनवरत चलता रहता है किंतु आजकल हमारे आहार विचार और दिनचर्या में समस्या आने की वजह से हमारे हृदय को अनेक समस्याएं होने लगी है कुछ समस्याएं तो सामान्य तौर पर पाई जाती हैं किंतु कुछ समस्याएं गंभीर रूप की होती हैं जैसे कार्डियक अनरेस्ट और हर्टअटैक पहले तक तो यह केवल वृद्ध लोगों में ही समस्याएं पाई जाती है किंतु अब युवाओं में भी इसके लक्षण सामने आ रहे हैं और बहुत सारे युवाओं को हार्टअटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
तो हम आज के लेख में आपको यही बताने वाले हैं कि कार्डियक अनरेस्ट और हार्टअटैक दोनों में क्या अंतर है और इनसे किस प्रकार से बचा जा सकता है।
स्वागत और अभिनंदन स्वीकार कीजिए हमारी पूरी टीम का 365doctor.in पर और बने रहिए हमारे लेख के साथ अंत तक।
Cardiac Unrest Aur Heart Attack me Antar In Hindi
1- कार्डियक अरेस्ट और हर्ट अटैक दोनों ही ह्रदय से संबंधित बीमारी ही हैं किंतु हार्टअटैक में Blood Supply बंद होने पर धड़कन चलती रहती है यानी पल्स का बराबर धड़कना जारी रहता है जबकि कार्डियक अरेस्ट में ब्लड सप्लाई बंद होने पर धड़कन भी बंद हो जाती है और सारा सिस्टम बंद हो जाता है इसलिए कार्डियक अनरेस्ट मृत्यु का कारण भी बन जाता है।
2- यदि एक तुलनात्मक अध्ययन के रूप में देखें तो कार्डियक अनरेस्ट एक गंभीर बीमारी के रूप में माना जाता है जबकि हार्टअटैक भी गंभीर माना जाता है लेकिन यह कार्डियक अनरेस्ट के जितना गम्भीर भी नहीं होता क्योंकि हार्टअटैक में किसी भी मनुष्य के बचने के चांस होते हैं किंतु कार्डियक अरेस्ट में मनुष्य के बचने के चांस नहीं होते क्योंकि इसमें धड़कन भी रुक जाती है।
3- कार्डियक अरेस्ट में इलाज के लिए सीपीआर दिया जाता है CPR मतलब Cardio pulmonary respiration होता है क्योंकि इसमें सारा सिस्टम एक साथ थम जाता है इसीलिए सीपीआर के माध्यम से उसको जीवन रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है।
4- कार्डियक अनरेस्ट कि यदि प्रमुख लक्षणों के बारे में बात की जाए तो सीने में जलन, छोटी सांस, सीने में तेज दर्द, तथा चक्कर आना माना जाता है जबकि हार्ट अटैक में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना ही मुख्य कारण माना जाता है और इसीलिए कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए और इस को संतुलित करने का प्रयास करते रहना चाहिए।
5-तो यह थे हमारे आज के लेख में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के बारे में अंतर कैसा लगा आपको हमारा यह लेख अपने कमेंट के माध्यम से अवश्य बताइएगा मिलते हैं आपसे अपने अगले लेख में तब तक के लिए नमस्कार।
Comments
Be the first to post a comment