Elaichi Ke Aushadhi Gun in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 27-01-2022 | Comments
Elaichi Ke Aushadhi Gun in Hindi- इलायची के औषधीय गुण
इलायची के बारे में कौन नहीं जानता हम सभी ने इसका सेवन कभी न कभी अवश्य किया है किंतु क्या आप जानते हैं कि इलायची मुंह में सुगंध देने के अलावा और भी बहुत सारी औषधीय गुणों से भरपूर है यदि आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है किंतु यदि अगर नहीं जानते तो यह हमारा यह लेख आपके लिए है क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इलायची के औषधीय गुणों के बारे में बताने वाले हैं
Elaichi Ke Aushadhi Gun Hindi Mein -
1- इलायची आपके मुंह की दुर्गंध को दूर करती है और मुंह में ऐसा स्वाद घोलती है जिससे आप अपने आपको तरोताजा महसूस करने लगते हैं
2- नियमित एक या दो इलायची का सेवन करने से आपकी ब्लड सरकुलेशन को बल मिलता है और आपका रक्त आधान बराबर चलता रहता है उसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं होती तथा यह कैंसर के गाँठों को भी गलाने में सक्षम है
3- यदि आप नियमित एक या दो इलायची पीस कर अपने दूध में पीते हैं तो यह आपकी पाचन क्रिया के लिए बहुत ही लाभकारी होता है यह आपकी आंतों की गर्मी को शांत करता है और आंतों को स्वच्छ रखता है जिससे आपका पाचन बहुत सुचारू रूप से चलता रहता है और पेट साफ होने में कोई दिक्कत नहीं होती
4-रात में सोने से पहले यदि आप दो इलायची का सेवन करके फिर सोते हैं तो आपको नपुंसकता की समस्या से भी राहत मिलती है अर्थात यदि आप दो इलायची खाने के बाद सोते समय चबाकर खाते हैं तो आपको नपुंसकता की समस्या से निजात मिल सकती है
5- इसके साथ ही इलायची का सेवन हमें सर्दी और खांसी से भी राहत दिलाता है यदि हम इलायची का सेवन नृत्य करते हैं तो यह हमें गले की खराश से भी सुरक्षित रखता है इसके साथ साथ हम अस्थमा में भी इलायची का सेवन कर सकते हैं
6- यदि हम इसकी अन्य फायदों की बात करें तो इलायची का सेवन आपको उल्टी और मितली में भी राहत देता है इसके साथ-साथ मूत्र रोगों में भी यह है हमें काफी आराम देता है यदि आपको बार बार पेशाब जाने की समस्या होती है या पेशाब बिल्कुल भी नहीं होती है तो भी इलायची का सेवन हमें काफी आराम पहुंचाता है
7- इलायची के सेवन से जिन व्यक्तियों को भूख नहीं लगती है उनके लिए भी यह एक रामबाण उपाय हैं यदि वे नित्य एक या दो इलायची का सेवन करते हैं तो उनकी भूख खुल जाती है और उनको समय से भूख लगती है
तो यह थी इलायची के औषधीय गुणों के बारे में कुछ बातें जो आपको प्रॉपर तरीके से आराम पहुंचाती हैं किंतु हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं तो आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें
Comments
Be the first to post a comment