Fungal infection reason and prevention in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 06-03-2022 | Comments
Fungal Infection Reason And Prevention in Hindi
फंगल इंफेक्शन, फंगल यानी कवक के संक्रमण से होने वाली त्वचा की बीमारी होती है इसकी वजह से लोगों को चर्म रोग जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है और उन्हें खुजली या अन्य तरह की त्वचा समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
कभी-कभी फंगल इन्फेक्शन इतना जटिल हो जाता है कि इसे ठीक होने में वर्षों लग जाते हैं जैसे कि सोरायसिस एग्जिमा अन्य प्रकार के गंभीर त्वचा रोग यह इतने जटिल होते हैं कि यह साधारण दवा से ठीक नहीं होते यह इनमें साधारण फंगल इनफेक्शन वाली क्रीम काम नहीं करती हैं बल्कि इनके लिए आपको किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलना होता है और तभी यह जाकर ठीक हो पाते हैं वह भी लंबे इलाज के बाद।
तो आइए आज के लेख में देखते हैं कि फंगल इन्फेक्शन क्या है और कैसे होता है।
Fungl infection in Hindi
फंगल इंफेक्शन कवक से होने वाली बीमारी है यानी यह प्रोटोजोआ रहित बीमारी है इसमें प्रोटोजोआ नहीं पाया जाता है।
फंगल इंफेक्शन का संक्रमण किसी भी व्यक्ति को हो सकता है चाहे वह कितना ही स्वस्थ हो या उसका रोग प्रतिरोधक क्षमता जितनी भी अधिक हो उसको फंगल संक्रमण हो सकता है।
Joints fungal in Hindi
और यह फंगल हमारे शरीर में जन्म लेते हैं हमारे शरीर के पसीने से जैसे हमारे शरीर के जहां पर जॉइंट होते हैं वहां पर पसीने के रुक जाने से फंगल का जन्म होता है और वही फंगल इन्फेक्शन का कारण बन जाता है या फिर जब हम बाहर जाते हैं तो हमको बहुत सारे ऐसी चीजों को छूना पड़ता है जिनमें बहुत सारे फंगल छिपे होते हैं और इनकी वजह से भी हमको फंगल इंफेक्शन हो सकता है कुछ फंगल इंफेक्शन संक्रमण की वजह से भी होते हैं और यह एक दूसरे से फैलते फैलते बहुत सारे लोगों में हो जाते हैं।
इसके मुख्य कारणों में हल्की हल्की खुजली होती है प्रभावित स्थान पर और और हल्के लाल तथा गुलाबी टाइप के निशान होने लगते हैं।
स्किन के फंगल इन्फेक्शन में चित्ती पड़ जाते हैं प्रभावित स्थान पर लालिमा या फिर पपड़ी या दरारें पड़ जाती है।
पैरों में भी फंगल इंफेक्शन होता है जैसे पैर में बवाई का फट जाना या एग्जिमा जैसा चर्म रोग या फिर पैरों में जांघों के बीच भी फंगल इंफेक्शन हो जाता है क्योंकि जब हम स्नान करते हैं तो जांघो के बीच में पानी रुक जाता है या फिर जब आपको बहुत पसीना आता है तो भी जांघों के बीच में फंगल रुक जाने की वजह से आपको फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं।
आइए देखते हैं कि हम किस तरह से फंगल इंफेक्शन के कारण को रोक सकते हैं और उनसे किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए।
* आप को साफ सफाई बनाए रखनी चाहिए और खासकर बारिश के मौसम में आपको बाहर से आने के बाद नीम के पत्ते से स्नान करना चाहिए क्योंकि नीम के पत्ते फंगल रोधी माने जाते हैं
* पैरों को साफ और सूखा रखना चाहिए जिससे भी फंगल उस में चिपकने नहीं पाते क्योंकि फंगल नामी वाले स्थानों पर ही जन्म लेते हैं।
* हमारे जूतों में रोज हमें एंटीफंगल स्प्रे का उपयोग करना चाहिए जिसकी वजह से हमारे जूतों में फंगल न पनप सकें।
* त्वचा को साफ सुथरा बनाए रखें।
*साफ़ और सूतीअंडरवियर का उपयोग करें।
*और यदि आपके परिवार में किसी भी सदस्य को किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन होता है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और इसका इलाज करवाना चाहिए क्योंकि यह संक्रमण वाला फंगल भी हो सकता है जिससे पूरे परिवार को संक्रमण हो सकता है।
Comments
Be the first to post a comment