Goosebumps Meaning in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 02-04-2022 | Comments
रोंगटे खड़े होने का मतलब हिंदी में
जब से मनुष्य को जीवन मिला है अर्थात जब से हम आदि मानव से मानव बनने की प्रक्रिया में शामिल हुए हैं तभी से हमारे शरीर में रोम छिद्र और और रोम का विकास होता रहा है और यही रोए जब किसी कारण से कभी हमारी त्वचा से लग कर खड़े हो जाते हैं तो हम इन्ही को कहते हैं कि रोगटे खड़े हो गए हैं तो आज हम अपने इस लेख में यही जानने वाले हैं कि रोगटे खड़े हो जाते हैं तो उनसे क्या मतलब निकाला जा सकता है या फिर इनका क्या मतलब होता है।
Goosebumps Meaning in Hindi
- मानव शरीर में इन रोम बालों का खड़ा हो जाना गूज बंप्स कहलाता है यह एक अनैच्छिक क्रिया होती है यानी कि यह किसी भी मानव की कंट्रोल में नहीं होती है यह अपने आप होती है।
आइए जानते हैं रोम छिद्रों से यानी हमारी त्वचा से जुड़े हुए इन रोमो के खड़े होने का क्या कारण हो सकता है।
- जब कभी हमें ठंड का एहसास होता है यानी हमें अत्यधिक ठंडी महसूस होती है तब यह रोम अक्सर खड़े हो जाते हैं क्योंकि यह शरीर के तापमान के नियंत्रण का कार्य करने लगते हैं और शरीर के अंदर की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं और बाहर के ठंड को रोम छिद्रों के माध्यम से अंदर जाने से रोकते हैं।
- मानव में कुछ संवेदनाओं की वजह से भी रोम खड़े हो जाते हैं जैसे कि है प्रसन्नता खुशी हर्ष व भय की अवस्था में यह रोम खड़े हो जाते हैं और यह इनके खड़े होने का प्रमुख कारण हमारे शरीर से एड्रीनलीन हार्मोन का श्रावण होना है।
- दरअसल हमारे शरीर में Adrenaline नामक एक हार्मोन पाया जाता है जो उत्तेजना वाला हार्मोन होता है और किसी वजह से जब हम कभी उत्तेजित होते हैं तब यह रोम छिद्र खड़े हो जाते हैं और एड्रीनलिन का स्त्राव होने लगता है।
- रोम छिद्रों का खड़ा होना इतना महत्वपूर्ण माना जाता है कि इस पर हिंदी में कहावत भी बन चुकी है कि उसके रोंगटे खड़े हो गए।
- हालांकि इन रोंगट का खड़ा होना केवल मानव प्रजाति में ही नहीं है बल्कि यह जानवरों में भी पाया जाता है आपने अक्सर देखा होगा कि कुत्ते बिल्ली भी जब कभी खतरनाक जानवर को देखते हैं या उन्हें अपने ऊपर कोई खतरा महसूस होता है तो वह अपने रोंगटे खड़े कर लेते हैं और अपने डर का इजहार करते हैं और यह कारण भी मैं एड्रीनलीन के स्त्राव की वजह से होता है।
- हमारे आज के लेख में रोंगटे खड़े होने की प्रमुख कारणों के बारे में बातचीत हो रही है हालांकि इसका कोई विशेष तात्पर्य नहीं होता किंतु हमारे शरीर के लिए रोंगटे खड़े होना कभी-कभी अति आवश्यक हो जाता है जैसे कि ठंड में क्योंकि यह रोम हमारे शरीर से हमारी गर्मी को बाहर नहीं जाने देते हैं और इस वजह से हमारा शरीर गर्म बना रहता है।
- यदि आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो हमको अपने संदेश कमेंट के माध्यम से अवश्य प्रेषित कीजिएगा मिलते हैं आपसे अपने अगले देश में तब तक के लिए नमस्कार।
Comments
Be the first to post a comment