Hiccups Meaning in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 03-03-2022 | Comments
Hiccups Meaning in Hindi - जाने क्यों आती है हिचकी और उसे ठीक करने के कारगर इलाज
इस पूरे विश्व में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसको हिचकी की आने की समस्या न होती हो क्योंकि जो व्यक्ति मानव के रूप में जन्म लेता है उसको की (Hichki ke karan aur ilaj)हिचकी होती है।
लेकिन क्या इसके पीछे का लॉजिक हम समझ पाते हैं कि हम को हिचकी क्यों आती है?
शायद आप नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं और हम आपको यह बताने वाले हैं अपने इस लेख के माध्यम से क्या आपको हिचकी क्यों आती है तथा इसके क्या क्या उपाय हो सकते हैं कि इसको ठीक किया जा सके।
Hichki in Hindi-
दरअसल हमारे हृदय के ठीक बगल दोनों डायाफ्राम स्थित होता है तथा जब कभी डायाफ्राम में संकुचन की स्थिति आती है तब यह ऑक्सीजन को बहुत जोर से अपनी ओर खींचने लगता है और इसी ऑक्सीजन को अपनी ओर खींचने के क्रम में हमें हिचकी आने लगती है हालांकि यह इसका प्रारंभिक कारण माना जाता है।
यदि इसका हम द्वितीय कारण देखते हैं तो पाचन तथा श्वास नली में गड़बड़ी की वजह से भी हमको हिचकी की समस्या आने लगती है अर्थात यदि हमारे लीवर में समस्या होती है तब हमको हिचकी आने लगती है।
आमतौर पर यह हिचकियां अपने आप बंद हो जाते हैं किंतु कभी-कभी जब बीमारी अत्यधिक गंभीर अवस्था में हो जाती है तब यह अनवरत लगातार चलती रहती हैं और फिर हमें मेडिसिंस की जरूरत पड़ने लगती है।
यदि अन्य कारणों को हम देखते हैं तो तनाव की वजह से या फिर निमोनिया की वजह से या आपको मस्तिष्क व पेट का ट्यूमर है तो भी या फिर पार्किंसन और डायबिटीज जैसी बीमारी है तो यह कि आपको आने लगती है और लगभग अपने आप शांत हो जाती है किंतु कभी-कभी इसके कारण गंभीर हो जाते हैं।
आइए देखते हैं कि हिचकी को ठीक करने के लिए (Hichki Band Krne ke Upaay in Hindi) क्या-क्या कारगर उपाय हम अपने उपयोग में ला सकते हैं।
सात घूंट पानी अर्थात यदि हम पानी को 7 बार में एक-एक घूँट करके पिए तो हमारी हिचकी बंद हो सकती है इसके साथ साथ हम एक गिलास ठंडा पानी भी पी सकते हैं जिसकी वजह से भी हमारी हिचकी बंद हो जाती है।
यदि आपके पास शहद उपलब्ध है तो आप एक चम्मच शहद खा लेते हैं तो भी आप की हिचकी बंद हो जाती है या अगर आपके पास चीनी है तो प्रॉब्लम नहीं है आप एक चम्मच चीनी मुंह में रखकर लगातार चूसने से भी हिचकी बंद हो जाती है।
नींबू ,चीनी तथा पानी का मिश्रण भी हिचकी बंद करने के लिए कारगर उपाय माना जाता है यदि आप घर पर हैं और आपको हिचकी की समस्या आ रही है तो आप इस मिश्रण का सेवन कर सकते हैं।
गर्दन पर आइसबैग रखने से भी हिचकी शांत होने के बारे में बताया जाता है तो यदि अगर आपको उस टाइम समस्या आ रही है तो आप एक आइसबैग को अपनी गर्दन पर रखते हैं तो उसकी ठंडक आपके डायाफ्राम तक पहुंचती है और इस वजह से हिचकी बंद हो जाती है।
किंतु जब आप घर से बाहर हैं और आपको हिचकी की समस्या आ रही है जहां पर यह सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है तो आपको चाहिए कि आप अचानक से अपना ध्यान भटका लें जिससे कि आपका ध्यान हिचकी पर ना जाए या फिर आप कुछ देर तक सांस रोकने की प्रक्रिया भी कर सकते हैं और इससे भी आपको हिचकी बंद करने में मदद मिलती है।
आपकी हथेली का जो बीच वाला पॉइंट होता है जहां पर आड़ी तिरछी रेखाएं बनी होते हैं उस पॉइंट को दबाने से भी हिचकी बंद होने के कारगर उपाय देखे गए हैं।
Comments
Be the first to post a comment