Hiv aids In hindi
Health | Posted by 365Doctor | 13-03-2022 | Comments
जानिए कैसे होता है एचआईवी से एड्स
एचआईवी से होने वाला AIDS एक बेहद ही गंभीर और संक्रामक बीमारी है जो प्रारंभिक रूप में इलाज न किया जाए तो व्यक्ति को मृत्यु तक लेकर जाता है हमारे देश में प्रतिवर्ष लगभग 80000 लोग एचआईवी नाम के वायरस से मारे जाते हैं और यह है बेहद ही संक्रामक होता है यह वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करने के बाद मरता नहीं है और शरीर को कमजोर करता रहता है और क्योंकि यह हमारे प्रतिरक्षा तंत्र और इम्यून सिस्टम पर हमला बोल देता है और यही बीमारी हम ऐडस के नाम से जानते हैं दरअसल एक दो तरह का होता है पहला hiv1 और दूसरा hiv2
संपूर्ण विश्व में एचआईवी वन के मामले ही सबसे ज्यादा पाए जाते हैं और इसकी उत्पत्ति हम पश्चिम अफ्रीका में देखते हैं कि वहां के कुछ जनजाति लोग बंदरों का मांस खाने से उनको इस वायरस से संक्रमण हुआ था और क्योंकि बंदर के एचआईवी और मनुष्य के एचआईवी में काफी हद तक समानता देखने को मिलती है इस बीमारी का खोज 1930 से 1940 के बीच अफ्रीका देश में की गई थी।
हालांकि यह वायरस किसी को छूने से या स्पर्श करने से नहीं होता है किंतु यदि किसी व्यक्ति को संक्रमित रक्त का आधान कर दिया जाए और किसी एचआईवी संक्रमित महिला या पुरुष से एक सामान्य व्यक्ति अगर संभोग करता है या फिर एक सुई को बिना संक्रमण मुक्त किये कई लोगों को लगाया जाता है तो यह उससे भी एक मनुष्य के भीतर चला जाता है और जाने के बाद इसका सबसे पहला कार्य प्रतिरक्षा तंत्र पर हमला करना होता है और उसके बाद यह अपने को अंदर ही अंदर द्विगुणित करता रहता है अर्थात इसकी वायरस की संख्या काफी मात्रा में बढ़ जाती है और व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है तथा वह बहुत सारे गंभीर रोगों की चपेट में आ जाता है और इसी बीमारी को हम AIDS के नाम से जानते हैं इसके इलाज के लिए बायोप्सी का उपचार किया जाता है प्रारंभिक अवस्था में पता लगा लिया जाए तो जीवन रक्षक दवाइयों के प्रयोग से हम एक लंबा जीवन जी सकते हैं किंतु अगर इसकी प्रारंभिक अवस्था में जांच नहीं हो पाई है और यह अंतिम स्टेज पर आ चुका है तो मनुष्य की मृत्यु होना निश्चित हो जाता है
Comments
Be the first to post a comment