Jaundice Meaning in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 20-03-2022 | Comments
जॉन्डिस कारण लक्षण एवं इलाज
जौंडिस (Jaundice hindi me )यानी कि पीलिया मानव शरीर में होने वाला एक सामान्य किंतु गंभीर रोग माना जाता है इसमें हमारा लीवर पूरी तरह से गड़बड़ हो जाता है और Bilirubin कर स्तर बढ़ जाता है इसकी वजह से हमारा पूरा शरीर पीला दिखने लगता है विशेषकर हमारी त्वचा हमारी आंख तथा नाखून पीला दिखाई देने लगता है और इसी कारण हमें पीलिया या जॉन्डिस की समस्या हो जाती है
Jaundice Meaning in Hindi
दरअसल हमारे रक्त कोशिकाओं में कुछ कोशिकाएं ऐसी पाई जाती है जो मृत्यु होने के बाद शरीर में मुक्त रूप से होती है और लीवर द्वारा उन्हें छान कर बाहर निकाल दिया जाता है किंतु जब कभी हम पीलिया के संपर्क में आते हैं तो इस बिलीरुबिन को लीवर छानने में असमर्थ हो जाता है और यह कोशिकाएं हमारी पूरी शरीर में फैलने लगती हैं और इसका प्रभाव पूरे शरीर पर फैल जाता है और इसी वजह से हमें पीलिया की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इसका प्रमुख कारण लीवर का कमजोर हो जाना है जो कि शरीर से विषैले तत्वों को डिटॉक्सिफाई नहीं कर पाता है और लोग घबरा जाते हैं।
Symptoms of Jaundice in hindi
- आईए इसके लक्षणों के बारे में जान लेते हैं कि बिलीरुबिन के अधिक स्त्रवण से कौन-कौन से लक्षण दर्शित होते हैं जिनकी वजह से हम को यह लगता है कि यह पीलिया की समस्या हो रही है।
- पूरा मानव शरीर पीला दिखने लगता है।
- तथा flu जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।
- लीवर कमजोर हो जाता है।
- वजन घट जाता है।
- पेशाब पीला होने लगता है।
- तथा लगातार थकान बनी रहती है।
- भूख नहीं लगती है यानी कि पेट गड़बड़ा जाता है।
- और पेट की कब्ज तथा पेट दर्द की समस्या आने लगती है।
- बुखार हो जाता है
- हाथों में खुजली जैसी समस्या होने लगती है।
अभी हम इसके उपचार को देखते हैं तो --
- गन्ने का रस जॉन्डिस में बड़ा ही लाभकारी होता है गन्ने का रस जॉन्डिस में रोज पीना चाहिए जब तक कि जॉन्डिस की समस्या खत्म न हो जाए।
- हल्दी एक प्राकृतिक रक्तशोधक है तो हल्दी का प्रयोग हमें अधिक से अधिक मात्रा में करना चाहिए उससे भी जॉन्डिस की समस्या का समाधान मिलता है।
- सुबह सुबह बासी मुंह टमाटर खाने से भी जॉन्डिस की समस्या से राहत मिलती है।
- धनिया के बीजों को रात में भिगोकर सुबह उसको उबालकर उसका पानी पीने से भी पीलिया की समस्या से राहत मिलती है।
- इसके साथ-साथ आपको छाछ का सेवन नारियल पानी का सेवन तथा गिलोय का सेवन भी पीलिया के रोग में काफी लाभ देता है।
- किंतु यदि आपकी समस्या गंभीर होती है तथा इन उपायों से काम नहीं चल पा रहा है तो आपको किसी योग्य एवं अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
Comments
Be the first to post a comment