Kaise Manaye safe Diwali in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 26-02-2022 | Comments
Kaise Manaye safe Diwali in hindi
दिवाली का त्यौहार हम भारतीयों के लिए बहुत ही विशेष माना जाता है इस दिन भगवान राम लंका को विजित करके और माता सीता को अपने साथ लेकर अयोध्या वापस आए थे उनके वापस आने की खुशी में ही दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है ऐसा भी माना जाता है कि यह असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार है और इसी दिन देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है।
यह तो हो गई पौराणिक बात किंतु जब भगवान राम वापस अयोध्या आए थे तब आतिशबाजी नहीं की जाती थी क्योंकि उस समय तक इसका आविष्कार नहीं हुआ था किंतु दिए जलाने की प्रथा उस समय थी।
Not Celebrate polluted Diwali
वर्तमान समय में आतिशबाजी और तरह-तरह के पटाखों का विस्तार होने से लोग दीपावली के दिन खुशी का इजहार करते हैं और बहुत सारे पोलूशन को जन्म देते हैं।
तो आज अपने इस लेख में हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं कि हम एक सेहतमंद दिवाली कैसे मना सकते हैं और और इस त्योहार पर हमें किन-किन सावधानियों को बरतना चाहिए।
Diwali with Safety
1- दीपावली में आतिशबाजी होने से बहुत सारा पोलूशन करता है और बहुत तेज धमाके होते हैं जो हमारे स्वसन तंत्र के लिए और हमारे कानों के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं इसलिए हमें पोलूशन और आतिशबाजी से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत सारे नुकसानदायक Toxic पदार्थ होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं।
2-तेज धमाकों की आवाज में किसी किसी को हार्ट की प्रॉब्लम भी हो सकती है और जो लोग हर्ट की गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं उनको तो Heart Attack जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए भी इनसे बचना चाहिए।
3- दिवाली जहां खुशी का त्योहार माना जाता है वहीं आतिशबाजी के प्रयोग से बहुत सारे लोग अपने हाथों को या अपने चेहरे को या अपने शरीर के किसी अंग को जला लेते हैं और इसकी वजह से उनको काफी समस्या हो जाती है इसलिए भी इनसे बचना चाहिए।
आइए जानते हैं उनसे बचने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं।
Candle wali Deewali-
4- पहली बात तो यह है कि हमें दीपावली पर केवल दियो का प्रयोग करना चाहिए और अगर आप पटाखे खरीदते भी हैं तो किसी लाइसेंस धारी विश्वसनीय दुकान से ही आपको पटाखे खरीदने चाहिए इससे खतरा कम होता है।
5-यदि आप पटाखों की वजह से जल जाते हैं तो उस पर ऑलिव आयल तुरंत लगाना चाहिए जिससे पटाखों के निशान चले जाते हैं और आपको तुरंत लाभ होता है इसके साथ-साथ आपको आग से बचाव भी रखना चाहिए आपको सूती कपड़े पहनने चाहिए और बहुत ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहने चाहिए।
6- पटाखा जलाते वक्त आपको नंगे पांव नहीं जाना चाहिए और जूते चप्पल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए अन्यथा कुछ पटाखे ऐसे होते हैं जो अधजले होते हैं और वह आपके पैरों के नीचे आ सकते हैं।
7-कुछ बच्चे बारूद को मिलाकर खुद पटाखा बनाने की कोशिश करते हैं ऐसे बच्चों को सावधानी रखनी चाहिए और स्वयं से पटाखा नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए अत्यधिक खतरनाक हो सकता है।
संभव हो सके तो अपनी नाक पर मास्क लगाना चाहिए ताकि जरीला धुवां आपके नाक में ना जा सके।
8- कानों में इयरप्लग का प्रयोग करना चाहिए ताकि तेज धमाकों की आवाज आपके कानों को नुकसान न पहुंचा सके डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 85 डेसीबल से ज्यादा शोर हमारे कानों के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है।
9- हालांकि हम केवल आपको सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं इसका अर्थ यह नहीं है या दीपावली का त्योहार उल्लास के साथ ना मनाये यह उत्साह और उल्लास का त्यौहार है जिसे हम सभी को बड़े ही गर्व से मनाना चाहिए और सावधानी भी बरतनी चाहिए।
Comments
Be the first to post a comment