Kidney stone in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 09-03-2022 | Comments
किडनी स्टोन या पथरी के लक्षण कारण एवं उपाय
Kidney stone in Hindi-
हमारे शरीर में हमारे भोजन के पाचन का बड़ा महत्व होता है किंतु इस पाचन प्रक्रिया में यदि कहीं कोई विसंगति आ जाती है तो हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे ही एक विसंगति का नाम है किडनी स्टोन ।स्टोन यानी पत्थर जिसे हम देसी भाषा में पथरी के नाम से भी जानते हैं तो आइए जानते हैं कि इसका निर्माण हमारी किडनी में कैसे होता है और यह क्या क्या समस्या हमारे लिए उत्पन्न कर सकती है और इसके निदान के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं।
पथरी दरअसल calcium carbonate के जमाव का ही परिणाम होता है यह हमारे शरीर में मिनरल और नमक के मेल से बन जाते हैं और यह देखने में कंकड़ जैसे होते हैं भारत में करीब 50% लोग इससे ग्रस्त माने जाते हैं और यह कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में उनकी किडनी में उपस्थित पाया जाता है।
Symptoms of Kidney Stone-
इसकी वजह से पेशाब करते समय दर्द की अनुभूति होती है।
- पथरी होने पर मूत्र में असामान्य रूप से तीक्ष्ण गंध आ जाती है और पेशाब थोड़ा-थोड़ा करके आने की समस्या होने लगती है ।
- यह कैल्शियम ऑक्सलेट से बने होते हैं यह महिलाओं के अपेक्षा पुरुषों में अधिक पाया जाता है।
- अब यदि हम देखते हैं कि किडनी की समस्या से हम किस प्रकार छुटकारा पा सकते हैं तो कुछ घरेलू उपाय कि हमें कि हम को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए इसके बारे में कुछ उपाय होते हैं जैसे-
- हमें मूंगफली और चॉकलेट चुकंदर और बीज वाली सब्जी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इन में कैल्शियम कार्बोनेट के तत्व बहुत सारी मात्रा में पाए जाते हैं और यह हमारी समस्या को और भी अधिक बढ़ा सकते हैं।
- इसके साथ-साथ हमको पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए जिसकी वजह से पथरी गल जाती है।
- इसके साथ-साथ नॉन वेज भोजन जैसे मीट मुर्गा अंडा समुद्री भोजन या जिसे सीफूड कहा जाता है उसका भी सेवन करने से किडनी स्टोन की समस्या बढ़ जाती है और इसलिए हमको अगर ऐसी समस्या है तो इनका सेवन नहीं करना चाहिए ।
- इसके साथ-साथ फास्फोरस का घोल उपयोग में लाना चाहिए इससे किडनी में उपस्थित कैल्शियम और सोडियम के कण घुल कर बाहर निकल जाते हैं ।
और इसके साथ साथ हम को सही भोजन का चयन करना चाहिए इससे भी हम को काफी राहत मिलती है।
हालांकि अब होम्योपैथिक जैसे चिकित्सा में नई-नई दवाइयां विकसित की गई है तो यदि हम होम्योपैथिक या आयुर्वेदिक चिकित्सा का भी सेवन करना चाहे तो कर सकते हैं और इससे हमारी किडनी की पथरी गल कर पूर्णतया निकल जाती है और हमें ऑपरेशन जैसी दर्दनाक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
Related Keywords- किडनी स्टोन के लक्षण हिंदी में, किडनी स्टोन में क्या खाना चाहिए, गुर्दे की पथरी के लिए 10 प्रमुख औषधि , पथरी के कारण कौन सा रोग होता है, किडनी स्टोन के नुकसान
Comments
Be the first to post a comment