Kinnow Ka Juice Peene Ke Fayde in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 23-01-2022 | Comments
किन्नू के जूस पीने के फायदे
सर्दियों का मौसम इंजॉय का मौसम होता है इस मौसम का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं कि कब सर्दियों का मौसम आए और कब वह किसी बर्फीले स्थान पर जाकर या किसी हिल स्टेशन पर जाकर आनंद लें और इंजॉय करें हालांकि जब सर्दियों का मौसम अपने चरम पर आता है तो लोग ठंड से कांप जाते हैं और अपनी अपनी रजाई में पड़े रहते हैं
सर्दियों में मेटाबॉलिज्म बहुत तेजी से काम करता है और हमें सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है अपने स्वास्थ्य की कि हमारा शरीर गर्म रहे और मेटाबॉलिक सिस्टम अच्छे से चलता रहे तो इसके लिए हम हमें अपने खान-पान और आहार के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे
सर्दियों में एक फ़ल किन्नू जो कि नींबू वर्गीय फलों के तहत आता है तथा संतरे की भांति लगता है बहुत सारे लोग किन्नू और संतरे में फर्क पहचान ही नहीं पाते और किन्नू को संतरा समझ लेते हैं और संतरा को किन्नू समझ लेते हैं किंतु अगर इसके उत्पादन की बात की जाए तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि संतरे का उत्पादन अधिक मात्रा में नागपुर में होता है जबकि किन्नू पंजाब से आता है
तो आज आपको हम सर्दियों में किन्नू का जूस पीने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक
1- जैसा कि हम जानते हैं कि किन्नू एक नींबू वर्गीय फल है अर्थात विटामिन सी इसमें प्रचुर मात्रा में होता है तो यह हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक है अगर हम सुबह सुबह एक गिलास फ़्रेश किन्नू जूस के साथ शुरुआत करते हैं यह हमारे शरीर के लिए और हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक है
2-यदि इसका दूसरा लाभ हम देखे तो यह हमारे शरीर में एक अलग ही एनर्जी लेवल को बढ़ाता है अर्थात हमारा एनर्जी लेवल सर्दियों के मौसम में एकदम बढ़ जाता है और एनर्जी के अधिक होने से हमारा शरीर गर्म रहता है जिससे हम सर्दियों में स्वस्थ रह पाते हैं
3- किन्नू का जूस हमारी पेट के मेटाबॉलिज्म सिस्टम के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि यह पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है और इसकी वजह से हमारा पाचन तंत्र सही से कार्य कर पाता है
4- अगर हम इसका सबसे बड़ा लाभ देखते हैं तो हम यह पाते हैं कि किन्नू का जूस हमारे लिए कैंसर में एक रामबाण दवा की तरह कार्य करता है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंटी बैटिक तत्व कैंसर के खिलाफ लड़ने में हमारी मदद करते हैं
4- इसके साथ ही जब हमारा मेटाबॉलिज्म सिस्टम मजबूत होता है तब हम यह देखते हैं कि किन्नू का रस हमारा वजन घटाने में भी हमारी मदद करता है और हम हल्के हो जाते हैं क्योंकि मोटापा हमारे लिए शरीर की सारी बीमारियों की जड़ है
5- किन्नू का जूस हमारे बालों के लिए भी एक फायदेमंद तत्व का कार्य करता है और इससे बालों की जड़ें मजबूत हो जाती हैं जिससे हमारी बाल झड़ते नहीं है और समय से पहले वह सफेद नहीं होते
6- हड्डियों का मजबूत होना भी इसका एक प्रमुख फायदा है क्योंकि किन्नू के जूस में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो हमारी हड्डियों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और हमारी हड्डियां बहुत ही मजबूत बनी रहती हैं
7- सर्दियों के मौसम में लोगों का आहार भी थोड़ा सा ऑइली हो जाता है वह अनाप-शनाप खाने लगते हैं या बहुत मसालेदार भोजन खाते हैं तो किन्नू का जूस पीने से हमारा मेटाबॉलिज्म सिस्टम मजबूत हो जाता है और सीने में जलन गैस इत्यादि इस तरह की जो भी समस्याएं हैं अपच टाइप की वह भी सब समाप्त हो जाती हैं
8- कुछ लोगों के लिए एक समस्या हो सकती है किन्नू और संतरे में अंतर को पहचानने की तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि किन्नू बहुत ही मीठा होता है जबकि संतरे का स्वाद थोड़ा सा खट्टा हो सकता है और संतरे के छिलके थोड़ा पतले होते हैं जबकि किन्नू के छिलके मोटे टाइप के होते हैं इसलिए इसमें इस तरह के अंतर को पहचानना बहुत ही आवश्यक है
इस लेख के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि हम आप को स्वस्थ रखने का प्रयास करें और आपको स्वास्थ्य पर जानकारियां पहुंचाते रहे तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी यह हमको कमेंट के माध्यम से बताइएगा और फिर मिलते हैं एक अगले लेख में
Related Keywords- किन्नू फल के फायदे, किन्नू खाने के फायदे और नुकसान, किन्नू के छिलके के फायदे, किन्नू के नुकसान, सुबह खाली पेट संतरा खाने के फायदे, कीवी फल के फायदे
Comments
Be the first to post a comment