Know About Heart Stroke In Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 03-03-2022 | Comments
Know About Heart Stroke In Hindi- जानिए कैसे पड़ता है दिल का दौरा
हमारे शरीर में हर्ट एक ऐसा अंग है जो हमारे जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत अनवरत लगातार कार्य करता रहता है तो जिस अंग का कार्य इतना अधिक हो कि उसे इतने लंबे समय तक कार्य करना पड़ता है।
Heart Attack in Hindi-
क्या हम उसके स्वस्थ रहने के लिए कुछ उपाय करते हैं या उसकी बीमारी के लक्षणों के बारे में जानते हैं कि हमारा ह्रदय बीमार हो रहा है या वह स्वस्थ है इसे हम कैसे जानेंगे क्योंकि आजकल ह्रदय से होने वाले रोग बहुत अधिक मात्रा में बढ़ चुके हैं हालांकि यह बीमारी अक्सर 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ही होती है जिनमें उनको हार्टअटैक या हर्ट में पीड़ा जैसी समस्या उत्पन्न होती रहती है किंतु आजकल कुछ युवा व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसका सीधा सा कारण हमारे आहार-विहार और दिनचर्या में अंतर का बने रहना है
तो आइए आज के इस लेख में हम भी चर्चा करने वाले हैं कि हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग ह्रदय के बीमार होने से पहले हमें क्या क्या लक्षण हो सकते हैं उनके कारणों पर गौर करना है और इससे पूर्व ही उसका निदान करना है तो स्वागत और अभिवादन स्वीकार कीजिए 365 Doctor.in डॉक्टर्स पर हमारा और बने रहिए हमारे लिख के साथ अंत तक और जानिए( Kaise padta hai dil ka daura in hindi)
आइए देखते हैं इनके कुछ पूर्व लक्षणों के बारे में
Heart attack ke lakshan in hindi
बढ़ी हृदय की दर
पसीना
सिहरन
सांस की तकलीफ
घुट की भावना
छाती में दर्द
दरअसल हमारे शरीर में हृदय का कार्य शिराओं के माध्यम से अशुद्ध रक्त पूरे शरीर से वापस लाना और धमनी के माध्यम से शुद्ध रक्त को पूरे शरीर में लेकर जाना जिससे पूरे शरीर में ऑक्सीजन का संचार होता है और जब कभी हमारी कोरोनरी धमनी में किसी कारणवश रुकावट आने लगती है तब हमें दिल का दौरा पड़ता है और यह कभी-कभी कार्डियक अरेस्ट में भी बदल जाता है जिससे रोगी की मृत्यु तक हो सकती है।
इसलिए दिल के दौरे से बचाव के लिए अपने वजन को कम रखना चाहिए जिसकी वजह से आपकी धमनिया मोटी नहीं होने पाती और उन पर अनावश्यक रक्त का दबाव नहीं होने पाता है ।
इसके साथ-साथ यदि आप कोई नशा करते हैं या आप नशे के आदी हैं तो भी इसको आप अवश्य त्याग दीजिए क्योंकि इससे भी आपकी धमनियों पर अनावश्यक दबाव जाता है और इससे भी आपकी धमनियों में मुक्त कण रिलीज हो सकते हैं और आपको कार्डियक अरेस्ट जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
इसके साथ-साथ यदि अगर आपको मानसिक तनाव जैसी समस्याएं सामने आ रही है या इसकी वजह से आप किसी अवसाद में डूबे हैं तो इसको भी आप जल्द से जल्द योगा प्राणायाम या किसी अन्य चिकित्सकीय परामर्श के द्वारा हटाने का प्रयास करें क्योंकि यह भी आपके लिए दिल के दौरे का रोग उत्पन्न कर सकती है।
Related Keywords- हार्ट अटैक के फायदे, दिल का दौरा पड़ने के प्रारंभिक लक्षण, हार्ट अटैक क्यों आता है, महिलाओं में हार्ट अटैक के कारण, हार्ट किस साइड होता है
Comments
Be the first to post a comment