Lung Cancer Symptoms in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 03-04-2022 | Comments
फेफड़ों के कैंसर के लक्षण- Lung cancer in hindi
मानव का जन्म एक शिशु शरीर के रूप में होता है वह धीरे-धीरे वृद्धि करता रहता है क्या आपने कभी यह जानने का प्रयास किया कि शिशु का शरीर कैसे बढ़ता है या उसमें कौन सी प्रक्रिया होती है जिसकी वजह से शिशु का शरीर बढ़ता रहता है अगर आपको नहीं मालूम है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि यह नियंत्रित कोशिका विभाजन की वजह से होता है।
किंतु जब तभी यही नियंत्रित कोशिका विभाजन अनियंत्रित हो जाता है तब यह कैंसर के रूप में सामने आता है और जब कभी इसका संक्रमण फेफड़ों में हो जाता है तब हम इसको फेफड़ों का कैंसर कहते हैं।
यह अक्सर सिगरेट पीने के कारणों की वजह से होती है या धूम्रपान के किसी भी साधन को इस्तेमाल करने की वजह से होते हैं जैसे सिगार पाइप धूम्रपान के संपर्क में रहना या Asbestas या रेडान के संपर्क में आ जाना या फिर आनुवांशिक कारणों से होना केवल अमेरिका में ही फेफड़ों के कैंसर से मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है क्योंकि अमेरिका में सिगरेट व इसके समकक्ष जो भी उत्पाद हैं उनका उपयोग करने वाली बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।
फेफड़ों का कैंसर और दो तरह का होता है पहला
- 1-Small cell lung cancer
- 2-Non Small cell lung cancer
इनमें से जो दूसरा वाला है उसके मामले पूरे विश्व में 85 फ़ीसदी तक पाए जाते हैं।
आइए जानते हैं Lung के कैंसर होने के लक्षणों के बारे में।
- यदि आपको लंबे समय से खांसी आ रही है तो इसका एक वजह फेफड़ों में संक्रमण होना है या फिर अगर यह संक्रमण ज्यादा दिनों तक रह जाता है तो इससे फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- छाती में दर्द -यदि आपको लंबे समय से छाती में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह भी फेफड़ों के कैंसर का कारण हो सकता है।
- सांस लेने में कठिनाई- यदि आपको सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और आप को ऐसा लग रहा है कि सांस प्रॉपर तरीके से अंदर बाहर नहीं आ जा रही है तो आपको फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना हो सकती है।
- हर समय थकान का अनुभव -यदि आपको हर समय थकान का अनुभव हो रहा हो तो भी आपको फेफड़ों के कैंसर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और इसके लिए तुरंत आपको चेकअप कराने की जरूरत होती है।
- यदि आप सिगरेट और इससे संबंधित पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और बिना किसी वजह के आपका वजन कम हो जाता है तो भी आपको फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
- भूख ना लगने तथा आवाज का बैठ जाना -यदि आपको ऐसा लगता है कि आपको भूख की समस्या हो रही है और आपकी आवाज भी बैठ रही है तो भी आपको lungs के कैंसर की संभावना हो सकती है और इसके लिए तुरंत आपको योग्य डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
Comments
Be the first to post a comment