Measles in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 09-03-2022 | Comments
खसरा होने के कारण- Measles in hindi
खसरा बच्चों में होने वाला एक संक्रामक रोग है जो उनके नाक एवं गले में जाकर अपने रूप को बदलता रहता है यह रूबेला वायरस के कारण होता है और बेहद ही संक्रामक होता है खास करके जब कोई संक्रमित व्यक्ति छीकता है तो इसकी द्रवित बूंदे आपके आसपास चल जाती है और जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति इस के संपर्क में आता है तभी उसे भी हो जाता है या फिर आपने कहीं छीका है और उसके बूंदे किसी वस्तु पर पड़ गए हैं तो दूसरे व्यक्ति के हाथों से छूने पर और उन्हें अपने नाक के आसपास ले जाने पर यह सांस के माध्यम से अंदर चले जाते हैं और वह खसरे से संक्रमित हो जाता है।
इसका संक्रमण 6 से 14 दिनों तक रहता है और उसके बाद सही हो जाता है हालांकि इसके टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो गई है बचपन में ही बच्चों को इसका टीका लगा दिया जाता है।
आइए जानते हैं इससे कुछ (Symptoms) के बारे में।
बच्चों में यह अधिकतम देखने को मिलता है जैसे गले में खराश बलगम का आना और शरीर पर दाने चकत्ते निकलना इत्यादि।
इसके साथ गाल एवं मुंह के अंदर लाल नीली सफेद छोटे स्पॉट भी हो जाते हैं इनकी वजह से व्यक्ति को और बच्चों को खाने-पीने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है।
Rubella वायरस से होने वाला यह रोग इतना खतरनाक होता है कि यह Permanent Blindness, गंभीर दस्त डायरिया, और गंभीर संक्रमण जैसी जटिल समस्या भी उत्पन्न कर सकता है।
- आंखों में जलन होना पलके सूजना आंखों से पानी बहना
- इत्यादि समस्याएं भी इसके लक्षणों के मुख्य सामने आती हैं ।
- थकान एवं चक्कर आना भी इसके प्रमुख लक्षण है।
इसलिए भी हमारी सरकार ने 2014 से मिशन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत खसरे के को लगाने की व्यवस्था कर रखी है।
खसरे का टीका करण (Vaccination of measles)
खसरे का टीका किस आयु में लगता है-
- खसरे का टीका पहली खुराक के बाद नौवे महीने से अधिक उम्र के बच्चों के लिए 55% कारगर मानी जाती है ।
- उसके बात 12 महीने के बच्चों के लिए यह पंचानवे प्फीसदी कारगर तथा सुरक्षित पानी जाती है तथा इसका टीका लगाने से बच्चों को हल्का फीवर भी आ सकता है जिससे आप को डरने की जरूरत नहीं है वह अपने आप सही हो जाता है क्योंकि उसमें प्रतिरक्षी इंजेक्ट किया जाता है।
- किसी बच्चे पर या व्यक्ति पर यह प्रभावी है या अप्रभावी है इसका निर्धारण उसके रक्त की जांच से भी किया जा सकता है और यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है।
Related Keywords- खसरा के लक्षण एवं उपचार, खसरा क्या होता है इन हिंदी, खसरा के प्राथमिक उपचार, खसरा रूबेला टीकाकरण क्या है, खसरा कैसे फैलता है, खसरे का टीका किस आयु में लगता है
Comments
Be the first to post a comment