Mouth Cancer in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 02-03-2022 | Comments
Mouth Cancer in Hindi
मुख कैंसर के लक्षण और होने के कारण
कैंसर पूरे वैश्विक चिकित्सा शास्त्र मे ऐसी बीमारी है जिसका आज तक कोई भी निदान या कोई संपूर्ण इलाज संभव नहीं हो पाया है और इसका नाम सुनते ही सभी लोग डर जाते हैं यह कई प्रकार का होता है और इसमें बहुत सारे कैंसर के नाम आते हैं लेकिन आज हम मुख कैंसर कैसे और क्या होते हैं और उनके लक्षण क्या-क्या होते हैं उनके बारे में बात करने वाले हैं।
तो आइए स्वागत और अभिनंदन स्वीकार कीजिए हमारा 365doctor.in पर बने रहिए हमारे लेख के साथ अंत तक।
यदि कैंसर( Mouth cancer causes in hindi) के होने के प्रमुख कारणों के बारे में बात करते हैं तो हम पाते हैं कि जो व्यक्ति बहुत अधिक नशा या नशीली दवाइयों का सेवन करते हैं उन्हें मुख कैंसर की समस्या का सामना करना पड़ता है इसके अलावा जो व्यक्ति मुह की साफ सफाई या अपने आहार-विहार को भी नियमित तौर पर ठीक ठीक नहीं रखते हैं उनको भी मुख कैंसर की समस्या से दो-चार होना ही पड़ता है यदि आप इनकी प्रारंभिक लक्षणों को जान जाते हैं तो ही इनका उपचार संभव है अन्यथा एकदम अंत में जाने पर इनका उपचार संभव नहीं है और रोगी को बहुत कष्ट उठाना पड़ता है।
आइए जानते हैं कि इसके क्या क्या लक्षण हो सकते हैं और हमें इन लक्षणों से कैसे सावधान रहना चाहिए।
यदि आपके मुंह में सफेद धब्बे पड़ गए हैं और बार-बार पानी से धोने पर भी या अन्य उपाय करने पर भी नही जा रहे हैं तो इसे ल्यूकोपलाकिया कहा जाता है जो कि कैंसर का प्राथमिक लक्षण माना जाता है।
(Mouth Cancer ke Lakshan in Hindi)
यदि आपके गालों में या जबड़े पर या फिर आपकी जीभ में कोई गांठ टाइप की पड़ गई हो तो मुख कैंसर का एक लक्षण माना जा सकता है और इसमें इसलिए आपको इससे भी सावधान रहने की जरूरत है।
चेहरे पर यदि आपके सफेद धारियां हो रही है तो भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यह भी मुख कैंसर का एक लक्षण हो सकता है तथा यदि आपके मुंह के अंदर छाले पड़ रहे हैं और दवा के प्रयोग से भी ना जा रहे हैं तो यह भी एक लक्षण माना जा सकता है।
आवाज में बोलते समय परिवर्तन भोजन चबाने तथा निगलने में परेशानी या दिक्कत अगर हो रही हो इसके साथ-साथ आपको जबडा या जीभ हिलाने में दिक्कत हो रही हो तो भी यह प्राथमिक लक्षण मुख कैंसर का हो सकता है।
इसके प्रारंभिक इलाज के लिए दवाइयां रेडिएशन थेरेपी बायोप्सी और कीमो थेरेपी जैसे उपाय डॉक्टरों द्वारा सुझाये जाते हैं तो इसमें अगर आप इस समस्या से पीड़ित है तो किसी योग्य डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें यह निश्चित रूप से आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
Comments
Be the first to post a comment