Ovarian Cyst in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 24-02-2022 | Comments
जानिए क्या और क्यों होते हैं ओवेरियन सिस्ट Ovarian Cyst in Hindi
(Ovarian Cyst)
ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst in Hindi ) ओवरी यानी अंडाशय में बनने वाले सिस्ट होते हैं जो दिखने में किसी छोटी थैली की तरह होते हैं जिसमें तरल हवा या अन्य पदार्थ भरा हो सकता है अंडाशय महिलाओं की प्रजनन प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो कि गर्भाशय के दोनों तरफ निचले पेट में स्थित होता है।
ओवरियन सिस्ट और गर्भावस्था में संबंध-
यहां यह जान लेना आवश्यक है कि सिस्ट का मतलब गांठ होता है जो महिलाओं के अंडाशय में होने पर महिलाओं को प्रेगनेंसी में समस्या उत्पन्न करता है और ऐसी महिलाएं कभी भी मां नहीं बन पाती हैं उन्हें आजीवन बांझपन का दर्द झेलना पड़ता है।
यदि हम इन के कारणों पर गौर करते हैं तो यह पाते हैं कि इसकी वजह से महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल आने लगते हैं जैसे दाढ़ी या मूंछ के स्थान पर उनका वजन अचानक बढ़ने लगता है उनके पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं और बांझपन तथा कैंसर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तथा यह किसी हार्मोन गड़बड़ी की वजह से भी हो जाता है।
दरअसल महिलाओं के शरीर में यूट्रियस के दोनों तरफ यानी गर्भाशय के अगल-बगल दो अंडाशय स्थित होते हैं तथा इसी में अंडों का विकास होता है यह syst Ovari चिपके रहते हैं और इनकी संरचना बादाम के आकार की होती है जब कभी इन्हीं दोनों बादाम के आकार वाली संरचना से जुड़े इस भाग में सिस्ट यानी गांठ का विकास हो जाता है तब महिलाओं को ओवेरियन सिस्ट की समस्या आने लगती है और यह टूटकर शरीर के अंडाशय में तथा गर्भाशय में जाने लगते हैं इस वजह से महिलाओं के अंडे तथा पुरुष के स्पर्म का निषेचन नहीं होने पाता है और महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं।
हालांकि इसका कुछ शल्य चिकित्सा के माध्यम से इलाज संभव हुआ है किंतु यदि समस्या गंभीर होती है तो महिलाओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा उन्हें आजीवन मां नहीं बन पाती हैं
ऐसी महिलाओं को हमारी सलाह होती है कि वह तुरंत किसी योग्य चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें।
Related Keywords- जानिए क्या और क्यों होते है ओवेरियन सिस्ट का इलाज, ओवेरियन सिस्ट के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज
Comments
Be the first to post a comment