Pregnancy after periods in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 10-03-2022 | Comments
ओवुलेशन साइकिल ,पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है।
Pregnancy After Periods in Hindi-
यहां पर यह जान लेना आवश्यक है कि ओवरी का मतलब अंडा से होता है और ओवुलेशन(Ovulation cycle in hindi) का मतलब परिपक्व अंडाशय में परिपक्व अंडे का बनना होता है। तथा यह प्रक्रिया प्रत्येक माह मैं होती है और इसी समय में प्रेगनेंसी होने के सबसे ज्यादा चांसेस होते हैं
यदि हम महिलाओं में पीरियड की बात करें तो यह 28 से 35 दिन के cycle में आते हैं किंतु इन पीरियड्स सर्किल में ओवुलेशन के दिन कुछ ही होते हैं जैसे कि 6 से 14 दिन तथा इसी पीरियड्स में एक परिपक्व को अंडे का निर्माण होता है यदि इसके पहले या इसके बाद की अवस्था को देखें तो प्रेगनेंसी के चांसेस 10 फीसदी तक ही माने जाते हैं।
यह ओवुलेशन साइकिल(What is ovulation cycle) पीरियड के 7 दिन बाद स्टार्ट होता है और मासिक चक्र के 7 दिन पहले तक रहता है कुल मिलाकर यह 12 से 16 दिन का ओवुलेशन पीरियड माना जाता है।
Symptoms of ovulation Cycle in Hindi-
जब किसी भी स्त्री में ओवुलेशन पीरियड की अवस्था होती है तब उसके कुछ लक्षण भी होते हैं इसके दौरान एक स्त्री को मतली, सर दर्द, पेट के नीचे दर्द यानी पेडू के दर्द और उसके स्तन संवेदनशील हो जाते हैं
तथा इसी ओवुलेशन पीरियड के दौरान एक स्त्री की (sex)संभोग की इच्छा कई गुना अधिक बढ़ जाती है और वह काम आतुर हो जाती है।
ओवुलेशन साइकिल के इस प्रक्रिया के दौरान अण्डाशय से जो अंडे निकलते हैं उनके जीवन काल की अवधि 24 से 32 घंटे की मानी जाती है यदि ओवुलेशन के दौरान एक अंडा निकलता है तो पुरुष के स्पर्म से मिलकर एक संतान का जन्म होता है जबकि महिला के अंडाशय से दो अंडे निकलने पर पुरुष के स्पर्म से मिलने पर दो बच्चे यानी Twins की उत्पत्ति होती है और दोनों बच्चे गर्भाशय में फेलोपियन ट्यूब के द्वारा पहुंच जाते हैं और वहां पर उनका विकास होता रहता है जो 9 महीने बाद मां के पेट से बाहर आते हैं।
Comments
Be the first to post a comment