Pregnancy Test in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 17-03-2022 | Comments
Pregnancy Test in Hindi
मां बनना किसी भी स्त्री के लिए एक बहुत ही बड़े सौभाग्य की बात होती है क्योंकि यह उसके जीवन का एक अनमोल और सुखद एहसास का क्षण होता है क्योंकि वह अपने शरीर में एक नवजात का जीवन पाल रही होती है और जब वह इस कष्ट से बाहर निकल कर आती है तो उसे बड़ा ही सुख प्राप्त होता है क्योंकि कहा जाता है की मां बनने के बाद एक स्त्री को दूसरा जीवन प्राप्त होता है।
Pregnancy Test in Hindi
- किंतु मां बनने के इस क्रम में केवल नवजात शिशु का जन्म लेना ही मुख्य बात नहीं होती है बल्कि संभोग प्रक्रिया से लेकर गर्भाधान का टेस्ट और बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जो इस में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं तो आज हम अपने लेख में इसी बात को जानने वाले हैं कि प्रेगनेंसी कब होती है और इसका टेस्ट कैसे करवाते हैं और कितने दिन बाद हम यह जान पाते हैं कि हमारी प्रेगनेंसी हो गई है।
- मासिक धर्म यानी पीरियड मिस होने के 1 हफ्ते के बाद हम प्रेगनेंसी टेस्ट करवा सकते हैं यह डॉक्टर के यहां भी करवा सकते हैं और अब तो वर्तमान में मेडिकल साइंस ने कुछ ऐसी किटस बनाई हैं जिनसे घर पर भी प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है।
- किंतु साफ तौर पर तभी पता लगाया जा सकता है जब HCG हार्मोन का श्रावण महिला के गर्भाशय से होने लगता है और इस प्रक्रिया में 6 से 7 दिन का समय लगता है HCG हार्मोन ऐसा होता है कि उसमें बच्चे के अंश का भी कुछ ऐसा बाहर आता है जिसकी वजह से हम यह जान पाते हैं कि प्रेगनेंसी हो पाई है या नहीं और इसके लिए एक किट आती है जिसमें महिलाओं को सुबह सुबह पहली पेशाब में डालनी होती है 2 से 4 बूंद और उसमें लाइनिंग होती है अगर सिंगल लाइन आती है तो यह माना जाता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं है और अगर डबल लाइन आती है तो ऐसा माना जाता है कि आप की प्रेगनेंसी हो चुकी है।
- प्रेगनेंसी के लक्षणों में कई हारमोनल बदलाव भी आते हैं जैसे कि आपको थकान लगने लगती है और उल्टियां की शिकायत भी होने लगती है हालांकि भ्रूण के आकार में बदलाव होने से प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन का स्त्रावण अधिक होने लगता है और होम प्रेगनेंसी टेस्ट के द्वारा आप इसका जानकारी कर सकती है।
- होम प्रेगनेंसी टेस्ट 99 फीसदी तभी सही माना जाता है जब इसे दो बार पीरियड मिस होने के पहले दिन तथा उसके 10 दिन बाद फिर से किया जाए तब अगर आपको प्रेगनेंसी की अवस्था मालूम होती है तब यह 99 फ़ीसदी सही माना जाता है इस में सुबह के समय पेशाब अधिक आता है और एचसीजी हार्मोन का निकलना अधिक मात्रा में होता है तो उसी के द्वारा इसको चेक किया जाता है और यदि हम इसको पहले करते हैं तो रिजल्ट गलत भी हो सकते हैं। यह गलत ही हो ऐसा नहीं है किंतु होने के बाद लगभग 10 दिनों के बाद ही इसे किया जाना चाहिए।
Comments
Be the first to post a comment