Scabies Symptoms in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 04-03-2022 | Comments
Scabies ke lakshan aur ilaj in hindi
स्केबीज हमारे शरीर में होने वाले एक इंफेक्शन पैदा करने वाली छोटी-छोटी सूक्ष्मजीव होते हैं जो हमारे शरीर की त्वचा के नीच स्थान पर रहते हैं किंतु यह हमेशा इंफेक्शन को जन्म नहीं देते बल्कि यह थोड़ा सा खुजलाकर शांत हो जाते हैं आपने अक्सर देखा होगा कि कोई भी मनुष्य साधारण अवस्था में खड़ा रहता है अचानक उसको उसके माथे पर खुजली होती है या उसकी उसकी हथेली पर खुजली होती है या उसके कानों में खुजली होती है और वह थोड़ा सा खुजलाकर छोड़ देता है उसका उसका कारण होता है कि जहां यह स्केबीज के सूक्ष्म जीव इकट्ठा हो जाते हैं वहां पर यह खुजली उत्पन्न करते हैं और जब उनको खुजला दिया जाता है तो यह त्वचा के नीचे नीचे ही अलग अलग हो जाते हैं और खुजली करना छोड़ देते हैं जब भी इकट्ठा होते हैं तभी एक खुजली को जन्म देते हैं जब तक यह इकट्ठा नहीं होते और अलग-अलग होते हैं तब तक यह खुजली पैदा नहीं कर सकते।
आइए जानते हैं आज के इस लेख में इस्केबीज होने के क्या क्या लक्षण हो सकते हैं और इनके इलाज क्या क्या हो सकते हैं।
Scabies kya hote hai in Hindi
1- इसमें छोटे-छोटे स्किन पर दाने निकल आते हैं और जो दाने खुजलाते रहते हैं जिनकी वजह से शरीर में इचिंग होती रहती है और इस्केबीज एक्टिव रहते हैं और जगह-जगह पर इकट्ठा होने लगते हैं।
2- गर्मी में बारिश होने पर हमारे शरीर पर पसीना और बहुत सारे संक्रामक जीवो के संपर्क में आने से त्वचा पर यह इस्केबीज इकट्ठा हो जाते हैं इसलिए गर्मियों में हमको अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
3- इसी को हम खाज के रूप में खुजली के रूप में भी जानते हैं यह महीनों का इन्फेक्शन बना रहता है यह सूक्ष्मजीव इस स्किन पर महीने तक बने रहते हैं।
4- खुजली की समस्या बहुत ज्यादा होती है तो आपको लाल-लाल चकते भी पढ़ सकते हैं और आपको कोई अन्य चर्म रोग भी हो सकता है।
5- डब्ल्यूएचओ यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार इस बीमारी से लगभग 130 मिलियन लोग पीड़ित हैं।
Cures of Scabies in hindi
1- इनके इलाज के बारे में देखते हैं तो नीम एक गुणकारी औषधि मानी जाती है यदि हम नीम की पत्तियों का सेवन करते हैं उनको कच्चा खाते हैं हालांकि नीम कड़वी होती है लेकिन हम सुबह खा लेते हैं या फिर नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस से स्नान करते हैं तो लगातार एक हफ्ते या 10 दिन करने पर स्केबीज शांत हो जाते हैं।
2- लौंग का तेल उसके साथ साथ हल्दी का लेप तथा चंदन का लेप काफी महत्वपूर्ण माना जाता है तथा इनको शरीर पर लगाने से खाज की समस्या और इस्केबीज की समस्या से निदान मिलता है।
3- एलोवेरा भी एक महत्वपूर्ण गुणकारी औषधि है इसका लेप करने से हमको इसकेबीज और खाज जैसी समस्या में बड़ी राहत मिलती है।
4- घरेलू उपाय में बेकिंग सोडा तथा नींबू का रस भी बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि हम को खुजली हो रही हो या इसकेबीज की समस्या आ रही हो तो हमें इनका प्रयोग पानी में मिलाकर करना चाहिए और इस से भी खाज की समस्या का समाधान हो जाता है।
5- खुजली की एलोपैथिक दवाओं में टरबीनाफाइन kitokonazol आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
Comments
Be the first to post a comment