Symptoms of Heart Attack in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 08-04-2022 | Comments
Symptoms of Heart Attack in Hindi- हार्ट अटैक के लक्षण
हृदय मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है जो कि निरंतर जीवन शुरू होने के साथ ही जीवन के अंत होने तक कार्य करता रहता है और यह बहुत ही कोमल एक मुट्ठी के आकार की संरचना होती है जो हमारे शरीर में ब्लड पंप का कार्य करता है कि एक Muscular पंप होती है जो ब्लड को पंप करके फेफड़ों तक और फेफड़ों से पूरे शरीर में लेकर जाती है यह ऑक्सीजन को भी ले जाने का कार्य करती है।
कभी-कभी हृदय में विकार आ जाने की वजह से यह मांस पेशियां क्षतिग्रस्त होती है और इनके पंपिंग सिस्टम में कुछ चेंज होने लगते हैं हालांकि कुछ देरी के लिए तो यह ठीक हो सकता है किंतु यदि यह समस्या आपको लंबे समय से आ रही है तो यह आप को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है और आपकी मृत्यु का कारण भी बन सकता है जिसे हम हार्टअटैक का नाम देते हैं।
तो आइए जानते हैं कि हार्टअटैक के आने से पूर्व हमें क्या क्या लक्षण प्रदर्शित हो सकते हैं।
- सीने में बेचैनी हो सकती है यदि आपके सीने में बेचैनी तथा कुछ अलग सा लग रहा हो या मीठे-मीठे दर्द के रूप में ऐसा फीलिंग हो रही हो तो समझिए कि यह हार्टअटैक का एक लक्षण हो सकता है यानी कि आपका हर्ट अच्छे से काम नहीं कर रहा है।
- असहज दबाव यानी सीने में यदि किसी तरह का असहज दबाव लग रहा हो तो भी यह हार्टअटैक का एक प्रारंभिक लक्षण हो सकता है।
- बिना किसी मेहनत के यदि आपको थकान का अनुभव हो रहा है तो यह भी आपको हर्ट से संबंधित कुछ समस्याओं का परिचायक हो सकता है और बाद में यह Heart attack in hindi के रूप में हो सकता है।
- सीने में दबाव या जलन की वजह से यदि आपको चक्कर या मिटली जैसी समस्या आ रही है तो हालांकि अमूमन यह गैस की प्रॉब्लम हो सकती है किंतु गैस के चक्कर में अगर आप हर्ट की अनदेखी करते हैं तो हो सकता है कि यह हर्ट की समस्याएं ही हो और आपको हर्ट अटैक के लक्षण के रूप में यह भी लक्षित हो सकता है।
- सीने में दबाव के साथ-साथ यदि आपकी सांस फूल रही है तो तो कहने का मतलब कि आप के सीने पर दबाव अधिक जा रहा है और हर्ट अच्छे से ब्लड को पंप नहीं कर पा रहा है और यह भी हर्ट अटैक का एक लक्षण माना जा सकता है।
- सीने में तीव्र दर्द तथा सुन्नपन भी एक तरह का लक्षण हो सकता है इसलिए इसे भी अनदेखा ना करें।
- हमारे शरीर में हृदय एक पंप का कार्य करता है जो कि मांस पेशी पंप होता है जो ब्लड को पंप करने का कार्य करता है तथा इसी ब्लड के माध्यम से ऑक्सीजन पूरे शरीर में प्रवाहित होती है तो इसलिए यह जीवन पर्यंत कार्य करने वाला हमारा अंग है इसलिए यदि हमें इसमें कोई भी समस्या आती है तो तुरंत ही अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उनके बताए निर्देशानुसार दवाओं का सेवन करना चाहिए तथा रेगुलर एक्सरसाइज भी करनी चाहिए
Comments
Be the first to post a comment