Symptoms of mouth cancer in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 13-03-2022 | Comments
गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें
कैंसर लाइलाज और घातक बीमारी का नाम है और यदि यह किसी को हो जाता है तो इसकी बीमारी बहुत ही जटिल रूप से उनको जकड़ लेती है और उसे ठीक होने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च करने होते हैं और या फिर यह बीमारी उस व्यक्ति की मृत्यु का कारण ही बन जाती है
कैंसर कई प्रकार के होते हैं किंतु आज उन्हीं में से एक कैंसर गले के कैंसर Mouth cancer in hindi के बारे में हम आपसे इस लेख में चर्चा करने वाले हैं कि इसके शुरुआती लक्षण क्या-क्या होते हैं और यदि आपने इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण निम्न हो सकते हैं
Symptoms of Mouth Cancer in Hindi
- आपके गले में किसी भी ऊतक में ट्यूमर या गांठ पड़ सकती है जो कैंसर के कारण के रूप में हो सकती है।
- गले में लगातार खराश रहना भी एक तरह से गंभीर कैंसर की जो तक का कार्य करता है।
- सांस लेने में तकलीफ भी गले के कैंसर का प्रारंभिक लक्षण माना जा सकता है।
- आवाज में बदलाव कैंसर की वजह से होने लगती है।
- खांसी आने पर आपको आपके मुंह से खून आ सकता है और यह काफी पीड़ादायक भी हो सकता है।
- गले और कान के दर्द भी इसके संकेत होते हैं।
- आपका वजन कम हो सकता है।
- गले में छाले पड़ सकते हैं और कुछ भी खाने पीने की आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
- यदि हम केवल भारत के स्तर की बात करें तो 3 से 6% लोग केवल गले के कैंसर के कारण मर जाते हैं यह अत्यधिक धूम्रपान व शराब के सेवन या फिर अधिक तंबाकू के सेवन की वजह से होता है इस रोग में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष अधिक प्रभावित होते हैं और सबसे ज्यादा mortality रेट उन्हीं का ही है।
- इसके उपचार के लिए बायोप्सी किया जाता है तथा एंडोस्कोपी या फिर इमेजिंग टेस्ट और अंतिम स्टेज में कीमोथेरेपी का इलाज किया जाता है।
Comments
Be the first to post a comment