Symptoms of Pregnancy in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 03-04-2022 | Comments
गर्भावस्था के लक्षण
मां बनना किसी भी स्त्री के लिए एक सुखद अनुभूति होती है और जिन महिलाओं को पहली बार मां बनने का अवसर मिला हो उनके लिए यह एक विशेष अनुभूति की बात होती है किंतु उनके मन में कई तरह की शंकाएं और सवाल भी उत्पन्न होते रहते हैं कि पहली बार मां बनने में किन किन समस्याओं का सामना करना होता है यह कैसे जाना जाए कि प्रेगनेंसी हो चुकी है या इसके बारे में और भी बहुत सारे ऐसे सवाल होते हैं जो लोग यूट्यूब और कई सारी जगह पर खोजते रहते हैं।
Pregnancy Symptoms in Hindi
- आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने वाले हैं कि यदि आप प्रेग्नेंट हो चुकी हैं या आपको गर्भावस्था हो चुकी है तो इसके क्या क्या लक्षण होते हैं जिनसे आपको यह एहसास हो सकता है आपको गर्भावस्था की प्राप्ति हो चुकी है।
आइए जानते हैं।
Pregnancy in Hindi
- पीरियड का मिस होना - यह एक जानने वाली बात है क्योंकि हर महीने किसी स्त्री को माहवारी होने के दौरान बहुत सारा ब्लड निकलता है उनको बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है तो जब संभोग के बाद आपको पता चलता है कि अगले महीने आपकी माहवारी नहीं आई है या आपका पीरियड मिस हो गया है तो आप को ऐसा लग सकता है कि आपको प्रेगनेंसी हो चुकी है।
- बार बार टॉयलेट जाना- प्रेगनेंसी होने के साथ-साथ शरीर में कई सारे हार्मोन और शारीरिक बदलाव आने लगते हैं Pregnancy होने के बाद लीवर पर दबाव पड़ने लगता है जिसकी वजह से किसी महिला को बार बार टॉयलेट जाने की समस्या हो सकती है।
- ब्रेस्ट में दर्द और भारीपन- Pregnancy होने के लगभग 15 से 20 दिनों के बाद किसी भी महिला को जो प्रेग्नेंट हो चुकी है उसके ब्रेस्ट में हल्का हल्का दर्द होने लगता है तथा उस में भारीपन आने लगता है मतलब दूध की वजह से उस में भारीपन आने लगता है।
- उल्टी तथा जी मिचलाना- किसी महिला को प्रेगनेंसी होने के बाद उसका शारीरिक और मानसिक बदलाव उसको अजीब लगता है जिसकी वजह से उसको मतली और उल्टी होने की समस्या होती है किसी किसी महिला को 6 महीने 7 महीने तक उल्टी होती रहती है।
- हल्का बुखार तथा पेट दर्द-Pregnant होने के बाद किसी महिला को हल्का हल्का पेट में दर्द तक हल्का बुखार होने लगता है यह भी प्रेगनेंसी का एक प्रमुख लक्षण माना जाता है हालांकि इसके लिए बाहर से किसी दवा का प्रयोग नहीं किया जाता है और यह अपने आप धीरे-धीरे ठीक हो जाता है।
- टेस्ट तथा स्मेल में बदलाव- प्रेगनेंसी होने के साथ-साथ किसी भी महिला के शरीर में जो शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं उनकी वजह से उसके शरीर में उसके सूंघने लेने की क्षमता तथा उसकी स्वाद की शक्ति अलग हो जाती है और तब वह कुछ विशेष चीजों के प्रति इस मेल में अलग महसूस करती है।
Comments
Be the first to post a comment