- Homeopathy Doctors Near Me
- Homeopathic Sexologist Doctors
- Homeopathic Treatment For Hair Fall
- Homeopathic Treatment For Lipoma
- Homeopathic Treatment For Acne
- Homeopathic Treatment For Vitiligo
- Homeopathy Doctors
- Asthma
- Ayurvedic
- Erectile Dysfunction
- Hair Loss
- Holistic
- Naturopathy
- Panchakarma
- Piles
- Hair Loss
- Skin Disease
Tejpatta Ke Fayde in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 22-01-2022 | Comments
तेजपत्ता के सेवन के लाभ
भारत प्राचीन काल से ही मसालों का देश रहा है सुखी और सुगंधित मसाले यहां की शान रहे हैं और इन्हीं मसालों की लालच में अन्य यूरोपीय देश भारत में आते जाते रहे हैं और मसालों का व्यापार करते रहें केरल को भारत में मसालों का बागान भी कहा जाता है अब मसालों की बात की जाए और तेज पत्ते का नाम ना आए क्या ऐसा संभव है शायद नहीं
आइए आज इस लेख में हम तेज पत्ते के फायदे के बारे में बात करेंगे जो कि मसालों का एक प्रमुख अंग है
- तेज पत्ते की तासीर गर्म होती है यदि पेट में कब्जियत की समस्या हो तो तेज पत्ते को पानी में उबालकर पिया जा सकता है और कब्ज से राहत पाई जा सकती है हालांकि हम सब्जियों में मसालों को वैसे भी खाते हैं लेकिन अगर विशेष रूप से कोई समस्या हो कब्जियत की तो हम इस को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं और इससे हमें बहुत फायदा होता है|
- वर्तमान में बालों के झड़ने की बहुत सारी समस्याएं आ रही हैं और चाहे महिलाएं हो या पुरुष सभी यह बोलते रहते हैं कि मेरा बाल झड़ रहा है तो उसके लिए तेज पत्तों के रस को पानी में उबालकर और सर पर लगाने से काफी राहत मिलती है और बालों का झड़ना 90 प्रतिशत तक कम हो सकता है इसका प्रमुख कारण तेजपत्ते में एंटीफंगल अवयव का पाया जाना है|
- कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के मामले में भी तेज पत्तों का उपयोग बहुत लाभकारी होता है इसके सेवन से सेल्स की जीवन क्षमता बढ़ जाती है और अनावश्यक दवाओ से छुटकारा मिल जाता है|
- तेज पत्ते में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे मसूड़े स्वस्थ रहते हैं और इसकी टहनियों में या कह सकते हैं कि इसके डंठल में एक प्रकार का तेल पाया जाता है जिसकी वजह से अगर हम इसका चूर्ण बनाकर इसका मंजन करें तो हम अपने दांतो को भी स्वस्थ और मजबूत रख रख सकते हैं क्योंकि यह बैक्टीरिया से हमारी सुरक्षा करता है|
- यदि आपको पेट में कीड़ों की समस्या है तो भी आप तेजपत्तों का प्रयोग कर सकते हैं और यह गैस्ट्रिक ट्रबल में भी बहुत लाभकारी है|
- गठिया या गाउट, नियमित व्यायाम के अभाव में या अतिशय व्यायाम के कारण हो जाता है जिसकी वजह से पैर के गांठो में दर्द होने लगता है और पैर उठने में चलने में बैठने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना होता है यदि हम एक तेज पत्ते को पानी में उबालकर लगातार पीते रहे तो 30 दिनों में हमको गाउट जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है|
- शरीर के आंतरिक भागों में किसी कारणवश सूजन आने पर भी तेज पत्तों का प्रयोग बहुत ही लाभकारी माना जाता है और इसको पीने से बहुत ही राहत मिलती है|
- तो यह थी तेज पत्ते के कुछ लाभ, मिलते हैं अगले लेख में एक नई टॉपिक के साथ
Related Keywords - तेज पत्ता के फायदे, तेज पत्ता का पानी पीने के फायदे, घर में तेजपत्ता जलाने के फायदे, तेज पत्ता किस काम आता है, तेज पत्ता के 10 अनमोल गुण, Tejpatta Tea Benefits, Tejpatta Chai Ke Fayde
Comments
Be the first to post a comment