Thyroid Symptoms In Women In Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 09-03-2022 | Comments
महिलाओं में थायराइड के लक्षण। Thyroid in hindi
थायराइड आजकल महिलाओं में होने वाला एक गंभीर रोग बन गया है जिसकी वजह से महिलाओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है थायराइड हमारी गले मे पाई जाने वाली एक बड़ी ग्रंथि होती है जो अंतः स्रावी तंत्र का हिस्सा भी मानी जाती है थायराइड ग्रंथि का नियंत्रण TSH हारमोंस के द्वारा किया जाता है और यह मानव के विकास को भी नियंत्रित करती है तथा मानव की उम्र बढ़ाने वाले कारक भी इसके द्वारा स्रावित किए जाते हैं इसके द्वारा स्रावित हार्मोन मानव के पेट में चयापचय का नियंत्रण भी करते हैं अर्थात यह ग्रंथि आपकी पाचन क्रिया में भी हिस्सा लेती है।
Symptoms of Thyroid in Wemens in hindi
तो आइए जानते हैं कि महिलाओं में थायराइड होने के क्या क्या लक्षण होते हैं क्योंकि महिलाओं को जल्दी से इस रोग का पता चलने नहीं पाता है और भी जब इस रोग से पूर्ण रूप से ग्रस्त हो जाती हैं तभी वह डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाती है।
दरअसल थायराइड दो प्रकार का होता है पहला हाइपो थायराइड तथा दूसरा हाइपर थायराइड इनमें से महिलाओं को सर्वाधिक रूप से प्रभावित करने वाला थायराइड हाइपर थायराइड के नाम से जाना जाता है
और इसके लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं
महिलाओं में Hyperthyroidism के निम्न लक्षण शामिल हो सकते हैं।
- *वजन घटना
- *गर्मी सहन न कर पाना
- *बार-बार मल त्याग करना
- *कपकपाहट/झटके
- *घबराहट और चिड़चिड़ापन
- *थायरॉइड ग्रंथि का बढ़ जाना
- *अनिद्रा
- *थकान
- *माँसपेशियों में कमजोरी आना
- *चिंता विकार
- *पेट झड़ना
यदि निम्न लक्षण महिलाओं में थायराइड के रूप में सामने आते हैं तो महिलाओं को तुरंत ही किसी योग्य चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
Comments
Be the first to post a comment