tonsil in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 13-03-2022 | Comments
गले में टॉन्सिल क्या और कैसे होता है
Tonsil in Hindi
मानव शरीर में बहुत सारे ऐसे छोटे-छोटे और संवेदी अंग होते हैं जो मानव शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी माने जाते हैं और उनका कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण होता है ऐसे ही एक संवेदी अंग हमारे गले में उपस्थित होता है जिसे हम (Tonsil in hindi )कहते हैं तो आज के लेख में हम यही जानने वाले हैं कि टांसिल क्या होता है और हमारे शरीर में इसका क्या कार्य होता है।
दरअसल टांसिल हमारे गले की दोनों दोनों तरफ नरम ऊतकों का एक जोड़ा होता है जो हमारे गले के दोनों तरफ रहता है यह हमारे शरीर में बहुत सारे बाहरी जीवाणु और संक्रमणीय तत्वों को अंदर जाने से रोकता है जिससे हमारा शरीर बीमार न होने पाए और उसकी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे और जब कभी हमारा यही टांसिल बाह्य जीवाणुओं या विषाणु से इनफेक्टेड हो जाता है तब हम इसको टॉन्सिल का संक्रमण कहते हैं।
आइए देखते हैं कि टॉन्सिल संक्रमण की वजह से हमें क्या-क्या समस्या उठानी पड़ सकते हैं और कैसे इनका निदान किया जा सकता है।
टॉन्सिल संक्रमण की वजह से हमारे गले में दर्द रह सकता है हमको खाने पीने में भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि खाते समय गले में दर्द होने लगता है जिसके साथ साथ हमें बोलने में भी समस्या आती है और आवाज रुक रुक कर आती है जिस किसी व्यक्ति का टॉन्सिल बढ़ जाता है या उनमें संक्रमण हो जाता है अगर यह बचपन में हुआ हो तो बच्चे हकलाने भी लगते हैं ऐसा देखा जाता है।
आइए देखते हैं टॉन्सिल को ठीक करने के लिए हम क्या-क्या उपाय अपना सकते हैं।
- अदरक और नींबू को गर्म पानी में उबालकर इसका गरारा करने से और इसमें नमक मिलाकर थोड़ा सा पीने से टॉन्सिल में आराम मिलता है और संक्रमण से राहत मिलती है।
- कच्चा पपीता तथा दूध को आपस में मिलाकर और इन को उबालकर ठंडा करके गरारा करने से भी Tonsillitis में राहत मिलती है और हमें आराम प्राप्त हो जाता है ।
- सेंधा नमक को गर्म पानी में उबालकर उसको ठंडा करके हल्के गुनगुने से गरारा करने पर भी हमको टॉन्सिलाइटिस में आराम मिल जाता है।
- हालांकि अब वर्तमान में मेडिकल साइंस ने प्रगति कर ली है और उसकी कुछ एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीवायरल दवाएं भी आती हैं जिनका प्रयोग रोगी तथा लक्षणों के आधार पर किया जाता है और यह लगभग 1 हफ्ते में ठीक भी हो जाते हैं।
- तो कैसा लगा आपको हमारा यह लेख हमको कमेंट के माध्यम से अवश्य अपने संदेश प्रेषित कीजिएगा हम आपके आभारी रहेंगे मिलते हैं आपसे अपने अगले लेख में तब तक के लिए नमस्कार
Comments
Be the first to post a comment