- Dermatologist Near Me
- Skin Specialist
- Skin Doctor Near Me
- त्वचा रोग विशेषज्ञ
- Acne
- रूखी त्वचा
- चर्म रोग (त्वचा विकार)
- Hair Fall
- Tattoo Removal
- Skin Specialist Near Me
- Hair Transplant
- Charm Rog Doctor
- Skin Rashes
- Chemical Peeling
- Botox
- Fillers
- Skin Care
- Anti Aging Treatments
- Cosmetic Surgeries
- Mole/ Wart/ Skin Tag Removal
- Scar Treatment
- Sun Spots
- Anti Ageing
- Mole Surgery
- Eczema
- Psoriasis
- Hair Growth
- Skin Infection
Tonsils Ka Gharelu Ilaj in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 17-02-2022 | Comments
Tonsils Ka Gharelu Ilaj in Hindi- टांसिल का घरेलू इलाज
टांसिल हमारे गले में उपस्थित रहने वाली एक ग्रंथि होती है जो वह हमारे शरीर में बाहरी संक्रमण को गले के अंदर जाने से रोकती है यह हमें बहुत सारे संक्रमण के खिलाफ रोकने में मददगार साबित होती है इसमें संक्रमण होने से हमारे गले में सूजन व जलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसका होने का प्रमुख कारण अस्वस्थ खानपान और मुख्यतः कफ की समस्या को माना जाता है टॉन्सिल स्टोन भी इसी से संबंधित एक समस्या है जिसकी वजह से हमें टॉन्सिल में खाने-पीने की छोटे छोटे कण जाकर फंस जाते हैं और उसमें जाकर टॉन्सिल स्टोन बना देते हैं जिसकी वजह से हमें खासी तकलीफ उठानी होती है और उसके बाद हम को डॉक्टर के पास ही जाना पड़ता है।
Tonsils Ka Gharelu Ilaj Hindi Mein-
तो कभी-कभी हम टॉन्सिल की समस्या से ग्रस्त होने पर एलोपैथिक दवाओं से लाभ नहीं प्राप्त कर पाते हैं तो इसी क्रम में आज हम देखेंगे की टांसिल के क्या क्या घरेलू इलाज हो सकते हैं और हम इन से किस प्रकार अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।
1- टॉन्सिल के घरेलू इलाज में प्राथमिक तौर पर हम नमक पानी का गरारा कर सकते हैं और इससे हमारे टांसिल को नम होने में काफी राहत मिलती है और संक्रमण से मुक्ति मिलती है।
2- शहद और नींबू दोनों के मिश्रण को गर्म पानी में मिलाकर भी गरारा करने से टॉन्सिल की समस्या में काफी राहत प्राप्त होती है और इस के मिश्रण को थोड़ा सा पीना भी चाहिए जिससे हमारी पेट को भी लाभ मिलता है।
3-नींबू और अदरक के रस के मिश्रण को भी गर्म पानी में मिलाकर गरारे करने से भी हम को काफी राहत मिलती है और टॉन्सिल खिलाफ संक्रमण में मदद मिलती है।
4- नींबू नमक तथा काली मिर्च के मिश्रण को गर्म पानी में उबाल कर भी गरारा करने से हम को काफी लाभ मिलता है और टॉन्सिल संक्रमण में काफी मदद मिलती है।
5- सोने से पूर्व हल्दी का दूध के मिश्रण को पीने से भी हमें टॉन्सिल के संक्रमण में काफी ज्यादा मदद मिलती है और हमारे टॉन्सिल का संक्रमण समाप्त हो जाता है तथा गले में जलन व खराश भी समाप्त हो जाती है।
6- फिटकरी के पानी का मिश्रण भी गरारा करने में प्रयोग लाया जा सकता है और इसकी वजह से भी टॉन्सिल के संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है।
7- दो से चार कली लहसुन को भी पानी में उबालकर भी उसके पानी के गरारे किया जा सकता है लहसुन में कई सारे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जिसकी वजह से लहसुन का पानी भी गरारा करने में प्रयोग में लाया जा सकता है और संक्रमण के खिलाफ मदद मिलती है।
8-मेथी या फिर प्याज इन दोनों के गर्म पानी में उबालकर भी गरारा करने से भी टॉन्सिल में संक्रमण के खिलाफ काफी मदद मिलती है और यह एक कारगर उपाय माना जाता है इससे गले के संक्रमण जलन व खराश दोनों में ही मदद मिलती है क्योंकि मैंथी तथा प्याज दोनों में ही एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं।
Comments
Be the first to post a comment