Tuberculosis in Hindi
Health | Posted by 365Doctor | 03-03-2022 | Comments
Tuberculosis in Hindi- ट्यूबरकुलोसिस के कारण लक्षण और इलाज
ट्यूबरकुलोसिस भारत में पाया जाने वाला सबसे ज्यादा संक्रामक रोग है यह एक दूसरे के साथ बहुत टाइम रहने पर या फिर उनकी एक दूसरे की आहार-विहार दिनचर्या में शामिल होने पर साथ में खाना खाने का इत्यादि तरीकों से फैल सकता है।
मानव शरीर में फेफड़े का टीवी का मूल रूप से माना जाता है और पाया भी जाता है किंतु टीवी और भी प्रकार के होते हैं। क्या आप जानते हैं? जैसे कि ब्रेन टीवी, गर्भाशय टीवी ,माउथ टीवी ,गले का टीवी और लीवर टीवी और यह यह सबसे ज्यादा घातक अवस्थाएं वाली ट्यूबरक्लोसिस की बीमारी होती है।
दरअसल टीवी एक जीवाणु जिसका नाम (Micobacterium Tuberculosis) है इसके द्वारा होता है तथा यह ज्यादातर पुरुषों को होता है और उन्हीं को ज्यादा खतरा भी होता है इसकी जागरूकता के लिए प्रति वर्ष 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस के रूप में मनाया जाता है हमारी वर्तमान भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2025 तक टीवी का संपूर्ण उन्मूलन करने की बात भी कही गई है।
(Causes of Tuberculosis)
यदि इसके होने के प्रमुख कारणों के बारे में बात की जाए तो हम देखते हैं कि यदि एक व्यक्ति डायबिटीज या Low Immune system जैसी समस्या से जूझ रहा है या फिर उसे किडनी का संक्रमण है या किसी गंभीर तरह का संक्रमण उसके शरीर में पाया जाता है एड्स या अन्य तरीके का तो भी उसे ट्यूबरकुलोसिस की समस्या हो सकती है।
इसके साथ-साथ इसका सबसे प्रमुख कारण कुपोषण को माना जाता है यदि आपकी डाइट में हेल्थी भोजन नहीं है या आपके पास ऐसी परिस्थिति है कि अच्छा भोजन उपलब्ध नहीं है और आप इनका सेवन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ट्यूबरकुलोसिस जैसी समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं।
आइए जानते हैं इसके कुछ लक्षणों के बारे में
(Symptoms of TB in hindi)
हालांकि इसके कुछ विशेष लक्षण होते हैं इनमें अगर आपको 3 महीने से ज्यादा खांसी की समस्या आ रही है तो आपको टीवी की जांच अवश्य करा लेना चाहिए क्योंकि एसी खांसी TB हो सकती है इसके साथ-साथ आपको खांसी के साथ ब्लड की समस्या हो सकती है अर्थात जब आप खाते हैं तो आपके खांसी के साथ-साथ आपके मुंह से खून निकलता है इसके साथ ही देखते हैं तो सीने में दर्द रहता है और बुखार की समस्या आने लगती है।
शरीर सूखकर कांटा हो जाता है।
Cure of TB in hindi
लक्ष्मण के बाद यदि इसके इलाज के बारे में देखा जाए
तो
कुछ दवाइयां विकसित की गई है जिनसे टीवी को खत्म करने में सहायता मिलती है किन्तु इनका इलाज बीच में नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि बीच में छोड़ देने पर जो इसके जीवाणु होते हैं वह दवाइयों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त कर लेते हैं और फिर दवाइयां उन पर असर नहीं कर पाते हैं इसलिए डॉक्टर के अनुसार जो भी कोर्स हो अर्थात जैसे 6 महीने का कोर्स हो तो उसको पूरा करना ही चाहिए थोड़ा सा लाभ मिलने पर दवाइयों को छोड़ना नहीं चाहिए।
इसके साथ हमारी समृद्धि आयुर्वेद में तथा होम्योपैथिक इलाज के साथ-साथ कुछ घरेलू इलाज भी है जो टीवी पर काफी असरकारक माने जाते हैं।
tv के रोग में आपको तली भुनी चीजों और बहुत तैलीय चीजों से दूर रहना चाहिए और इसके साथ-साथ आपको ब्रोकली टमाटर शकरकंद गाजर तथा जिन अन्य तत्वों में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं उनका सेवन करना चाहिए इसके साथ-साथ आपको साबुत अनाज और अंकुरित अनाज का सेवन करना चाहिए इससे टीवी को खत्म करने में काफी मदद मिलती है।
Comments
Be the first to post a comment