Warts in hindi
Health | Posted by 365Doctor | 12-03-2022 | Comments
Warts in Hindi - जानिए मस्सों के बारे में कुछ रोचक तथ्य
आप में से कितने लोगों को यह जानकारी है कि मस्से एक Viral इंफेक्शन की वजह से होते हैं? हैरान हो गए ना जानकर लेकिन आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मस्से एक वायरल इनफेक्शन ही है तथा इनको इंग्लिश में Warts के नाम से जाना जाता है।
मस्से उभरी हुई स्किन पर काले या ब्राउन रंग की दाग होते हैं जो अक्सर ही आप मनुष्यों में देख सकते हैं दरअसल यह HPV वायरस यानी कि HUMAN PAPILOMA VIRUS की वजह से होते हैं।
दर्असल क्या होता है कि जब कभी आपके शरीर के किसी हिस्से में कट का निशान हो जाता है तो यह वायरस वहां आकर बैठ जाते हैं और चमड़ी को काले या ब्राउन रंग में बदल देते हैं और उसे एक उभरी हुई संरचना बना देते हैं जिसकी वजह से आपके शरीर पर मस्से जैसे निशान होने लगते हैं यह संक्रामक भी होते हैं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी पहनते हैं इसलिए इससे सावधानी रखनी चाहिए।
हालांकि यह हानिकारक नहीं होते किंतु देखने में खराब लगते हैं और कभी-कभी तो इनसे व्यक्ति कुरूप तक लगने लगता है यह एक तरह के विषाणु संक्रमण है और कटी फटी त्वचा से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।
हालांकि कुछ लोग कभी-कभी ऐसा भी बोलते हैं कि जिस व्यक्ति को मस्से होते हैं वह बहुत भाग्यशाली व्यक्ति होता है लेकिन हम इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते क्योंकि मेडिकल साइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि यह मनुष्य में होने वाले एक वायरल और संक्रामक इंफेक्शन होते हैं।
और इनका इलाज भी संभव है, पहले तो लोग इसको ऐसे ही मान कर छोड़ देते थे किंतु वर्तमान में मेडिकल साइंस ने बहुत ज्यादा उन्नति कर ली है तो अब इसका इलाज भी संभव हो गया है कुछ एंटीवायरल दवाइयां भी दी जाती है और कुछ अन्य इलाज जैसे फ्रीजिंग प्रोसीजर और नहीं तो सर्जरी के द्वारा भी इसको हटाया जा सकता है।
Comments
Be the first to post a comment